• img-fluid

    14 साल पहले गोलीकांड से आया था सुर्खियों में अथर बेग

  • December 23, 2020


    जिन गुंडों का आज घर ढहाया उन पर कई आपराधिक प्रकरण दर्ज
    इंदौर। बम्बई बाजार के कुख्यात बदमाश अथर पिता सरवर बेग के मकान को नगर निगम ने आज ध्वस्त कर दिया। इस पर 17 अपराध दर्ज हैं, जिनमे बलवा, हत्या का प्रयास, मारपीट तथा गोली चलाने के मामले शामिल हैं। बताया जा रहा है कि वह गोलीकंाड के बाद से सुर्खियों में आया था।
    अथर ने पहला अपराध वर्ष 2000 में किया था। बाद में 2006 में चंदननगर इलाके में गोली चलाई थी और वहीं से सुर्खियों में आया था। दिसम्बर 2019 में इसका अंतिम अपराध था जब इसने मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। तब जिला दण्डाधिकारी ने इसे जिलाबदर किया था और उसी दौरान ये घर पर ही फरारी काटते मिल गया था। अथर बेग की गैंग में कई रसूखदार बदमाश भी शामिल रहे हैं। गौरतलब है कि वर्षों पूर्व हुए ऑपरेशन बम्बई बाजार के दौरान भी बेग परिवार पर प्रशासन ने शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई की थी। आज भी कार्रवाई के दौरान जमकर बवाल मचाया गया।
    छत्रीपुरा ही नहीं, दूसरे थानों में भी अपराध…
    छत्रीपुरा क्षेत्र में जिला प्रशासन और नगर निगम ने मोनू उर्फ मोहुनद्दीन के जिस आशियाने को ढहाया है इसके आपराधिक रिकार्ड की फेहरिस्त भी लंबी है। उक्त गुंडे पर 13 गंभीर अपराध दर्ज हैं, जिनमें बलवा, हत्या का प्रयास, मारपीट, अपहरण सहित अन्य कई अपराध शामिल हैं। थाना प्रभारी छत्रीपुरा पवन सिंघल ने बताया कि इस पर छत्रीपुरा के अलावा जूनी इंदौर, चंदननगर और अन्य थात्रा क्षेत्रों में भी मामले दर्ज हैं। कल रात को ही इसके परिवार के कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया गया था, ताकि वे किसी प्रकार का विरोध न कर सकें।

    Share:

    अब सुखलिया की बजाय सुदामा नगर बना कोरोना हॉटस्पॉट

    Wed Dec 23 , 2020
    178 क्षेत्रों में और बढ़ गए 389 मरीज… सर्वाधिक 10 इंद्रपुरी में मिले इंदौर। अभी तक कोरोना हॉटस्पॉट के मामले में सुखलिया अव्वल था, जिसे अब सुदामा नगर ने पीछे छोड़ दिया है। सुदामा नगर में 1034 कोरोना मरीज अब तक मिल चुके हैं, जबकि सुखलिया में भी 1031 मरीज हो गए हैं। बीते 24 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved