• img-fluid

    एटीएफ के दाम में हुई कटौती, सस्ता होगा हवाई सफर

  • October 01, 2022

    नई दिल्ली: हवाई यात्रा करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही आपकी जेब को राहत मिल सकती है. दरअसल, एविएशन टरबाइन फ्यूल यानी एटीएफ (ATF) के मूल्य में शनिवार को 4.5 फीसदी तक की गिरावट आई.

    जानिए क्या होता है एटीएफ
    हवाई जहाज की उड़ान भरने में एविएशन टरबाइन फ्यूल का इस्तेमाल किया जाता है. यह एक विशेष प्रकार का पेट्रोलियम आधारित ईंधन है. इसकी जरूरत विमानों के परिचालन के लिए पड़ती है. इसका इस्तेमाल जेट औैर टर्बो-प्रॉप इंजन वाले विमान को पावर देने के लिए किया जाता है. एविएशन टरबाइन फ्यूल दिखने में रंगहीन और स्ट्रा की तरह होता है.


    सस्ता हुआ कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर
    वहीं, होटलों और रेस्टोरेंट में इस्तेमाल किए जाने वाले कमर्शियल एलपीजी की कीमत में 19 किलोग्राम प्रति सिलेंडर 25.5 रुपये की कमी आयी. सरकारी ईंधन खुदरा विक्रेताओं द्वारा मूल्य के संबंध में जारी एक अधिसूचना के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में 19 किग्रा. के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,885 रुपये से कम होकर 1,859.50 रुपये हो गई है. जून के बाद से कमर्शियल एलपीजी की कीमत में छठी बार कटौती की गयी है.

    घरेलू रसोई गैस की दरों में कोई बदलाव नहीं
    घरेलू रसोई गैस की दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ और घरेलू एलपीजी के 14.2 किग्रा. प्रति सिलेंडर की कीमत 1,053 रुपये है. इंडस्ट्री के सूत्रों ने बताया कि इसका कारण यह है कि घरेलू रसोई गैस की कीमत लागत से पहले ही बहुत कम है.

    Share:

    आकाश बायजूस ने लड़कियों के सशक्तीकरण और समावेशन के लिए लॉन्च किया 'एजुकेशन फॉर ऑल'

    Sat Oct 1 , 2022
    अपने फ्लैगशिप नेशनल स्कॉलरशिप एक्जाम एएनटीएचई रीवा। 2022 के तहत करीब 2,000 वंचित छात्रों और छात्राओं को स्कॉलरशिप और नीट एवं जेईई की निशुल्क कोचिंग देगा संस्थान। छात्रों, विशेषरूप से लड़कियों एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों एवं इकलौती लड़की वाले या सिंगल पैरेंट (मां) वाले परिवार के बच्चों को इस पहल से मिलेगा लाभ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved