• img-fluid

    पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जिंदगी और मौत से जुड़ा 13 नंबर का ‘अटल रहस्य’

  • December 25, 2020

    यूं तो 13 नंबर को अक्सर लोग अच्छा नहीं मानते है लेकिन देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जिंदगी और मौत तक यह 13 नंबर उनसे जुड़ा रहा। कुछ में स्वयं उन्होंने इस नंबर को चुना तो कुछ कुदरत की तरफ से इस नंबर का उनकी जिंदगी में खास महत्व का था। अटल जी के लिए 13 नंबर लकी था या अनलकी यह एक ‘अटल रहस्य’ है। अटल जी के जन्मदिन पर जानिए 13 नंबर के रहस्य के बारे में।

    अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मतिथि और निधन की तिथि से 13 नंबर अलग न हो सका। वह 25 दिसंबर 1924 को पैदा हुए। दिन और महीने का अंतर भी (25-12=13) 13 रहा। उनकी मृत्यु 16 अगस्त को हुई। जन्मतिथि और मृत्यु की तारीख और महीने और साल का अंतर भी 13 रहा। दिन का अंतर नौ (25-16=9) और महीने का अंतर चार (12-8=4) रहा। दोनों को जोड़ने पर  (9+4=13) नंबर 13 पर ही आ टिका। इसी तरह उनके जन्म का साल 1924 और मृत्यु का वर्ष 2018 का अंतर 94 रहा। इसका मूलांक भी 13 है।

    सियासी सफर में भी 13 नंबर का रहा खास महत्व
    अटल बिहारी वाजपेयी ने 13 मई 1996 को पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली, लेकिन बहुमत साबित न होने पर 13 दिन बार सरकार गिर गई।
    दूसरी बार भी अटल बिहारी वाजपेयी 13 महीने के लिए प्रधानमंत्री बने और इसके बार सरकार गिर गई।
    तीसरी बार सरकार बनाने पर अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार में 13 दलों का गठबंधन रहा और 13 अक्तूबर 1999 को ही उन्होंने शपथ भी ली।
    तीसरी बार 13 अक्तूबर को शपथ न लेने के लिए लोगों ने मना किया, लेकिन अटल जी नहीं माने और यह सरकार पूरे पांच साल चली।
    2004 के चुनाव में 13 मई को हुई मतगणना में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा। इस चुनाव में अटल बिहारी वाजपेयी ने 13 अप्रैल को ही नामांकन पत्र दाखिल किया था।

    Share:

    जापान के पूर्व PM आबे ने माफी मांगी, जब अवैध भुगतानों के लिए मुकदमा चलाने से मना किया

    Fri Dec 25 , 2020
    जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने बृहस्पतिवार को उस समय सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी, जब अभियोजकों ने उनके कार्यालय की तरफ से किए गए अवैध भुगतानों के लिए उन पर मुकदमा चलाने से मना कर दिया। टोक्यो जिला सरकारी अभियोजन कार्यालय ने आबे के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं होने के कारण उन्हें संदेह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved