img-fluid

देश के किस शहर में कितने बजे दिखेगा आंशिक सूर्य ग्रहण, इन बातों का रखें ख्याल

October 19, 2022

डेस्क: दिवाली के ठीक अगले दिन यानी 25 अक्टूबर को देश और दुनिया में आंशिक सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. यह ग्रहण भारत के कुछ शहरों से देखा जा सकता है. इस दुर्लभ खगोलीय घटना की सबसे खास बात यह है कि अगले एक दशक तक ऐसा ग्रहण भारत से नहीं देखा जा सकेगा. देश की राजधानी सहित यह ग्रहण जयपुर, कोलकाता, मुंबई, चेन्नई, नागपुर और द्वारका से भी दिखेगा. ग्रहण के दौरान, भारत के लोग धुंधले सूरज का 43 प्रतिशत हिस्सा ही देख पाएंगे. विशेषज्ञों का मानना है कि इस ग्रहण को नग्न आंखों से देखना हानिकारक होता है.

क्या होता है आंशिक सूर्यग्रहण?
सूर्य अपनी कक्षा में भ्रमण करता रहता है, लेकिन जब सूर्य और पृथ्वी के मध्य चंद्रमा आ जाता है तो हम लोगों को सूर्य दिखाई नहीं देता है, इसे ही सूर्य ग्रहण कहते हैं. आंशिक सूर्यग्रहण का मतलब है कि जब चांद, सूर्य की कुछ किरणों को पृथ्वी तक आने से रोक देता है, इसे ही आंशिक या पार्शियल सूर्यग्रहण कहते हैं. भारत में अगला सूर्य ग्रहण 2 अगस्त 2027 को दिखाई देगा, जो पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा.


ग्रहण के वक्त इन बातों का रखे ध्यान

  • सूर्य ग्रहण के दौरान कोशिश करना चाहिए कि रखा हुआ भोजन ना करें. मान्यता है कि सूर्य की किरणें, ग्रहण के प्रभाव से दूषित हो जाती हैं, जो आप के रखे हुए भोजन को भी विशैला बना देती है.
  • ग्रहण के बाद व्यक्ति को स्नान करना चाहिए, साथ ही घर की भा साफ-सफाई करनी चाहिए. यदि आप के घर में पूजा स्थान या मंदिर हो तो उसकी भी सफाई जरूर करें. इससे घर की नकरात्मकता और दोष दूर होते हैं.
  • सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को कुछ खास सावधानियां बरतनी चाहिए . ग्रहण के वक्त उन्हें घर के अंदर ही रहना चाहिए. साथ ही कोशिश करें कि ग्रहण के वक्त वो सोए नहीं, बल्कि ध्यान और जप करें.

Share:

रिश्वत लेने से पहले पानी भी नहीं पीता था ये इंजीनियर, अब 2 लाख लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा

Wed Oct 19 , 2022
पटना: बिहार में एक इंजीनियर 2 लाख रुपए घूस लेते निगरानी के हत्थे चढ़ गया. इस इंजीनियर के बारे उनके महकमे में कहा जाता है कि जबतक उसकी जेब में घूस के पैसे नहीं आ जाता था तब तक वह पानी पीना भी पसंद नहीं करता था. इतना ही नहीं वह घूस के पैसे को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved