नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election 2021) की तैयारी में जोर-शोर से जुटी बीजेपी ने रविवार को हावड़ा में विशाल रैली की। इस रैली में गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर जमकर निशाना साधा है। हावड़ा में वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि 10 साल पहले लेफ्ट को हराते हुए तृणमूल कांग्रेस ने सरकार बनाई थी।
ममता बनर्जी ने बदलाव का वादा करते हुए मां माटी मानुष का नारा दिया था, लेकिन आज उनकी पार्टी के लोग उन्हें छोड़ रहे हैं। क्या हुआ उनके नारे को। अमित शाह ने ये भी कहा कि ममता जी चुनाव आते-आते अकेली खड़ी रह जाएंगी। बता दें इस साल बंगाल में विधान सभा के चुनाव होने हैं। शाह को पश्चिम बंगाल के दौरे पर जाना था। लेकिन अचानक उनका दौरा रद्द हो गया। लिहाजा वो दिल्ली से ही रैली को संबोधित कर रहे हैं।
Virtually addressing a public meeting in Howrah, West Bengal. #BJPGorbeSonarBangla https://t.co/l7aA6ahVpu
— Amit Shah (@AmitShah) January 31, 2021
अमित शाह ने ये भी आरोप लगाया कि ममता बनर्जी केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू नहीं कर रही हैं। उन्होंने कहा, ‘दीदी बंगाल की जनता को आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिलने दे रही, क्योंकि ये योजना मोदी जी ने शुरू की। मैं बंगाल की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि भाजपा सरकार आने के बाद हम पहली कैबिनेट में प्रस्ताव करेंगे कि राज्य में ये योजना लागू हो।’
अमित शाह ने ये भी आरोप लगाया कि ममता बनर्जी के नीतियों के चलते बंगाल के किसानों को नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘ममता दीदी ने पिछले दिनों एक कागज भेजा है कि हम किसान सम्मान निधि योजना लागू करने के लिए सहमत हैं। दीदी आप किसे बेवकूफ बना रही हो, सिर्फ कागज भेजा है, इसके साथ किसानों की सूची चाहिए, बैंक खाते का नंबर चाहिए। आपने ये कुछ नहीं भेजा’।
अमित शाह ने आगे कहा, ‘ममता दीदी की सरकार ने बंगाल की भूमि को रक्त-रंजित किया है। दीदी ने घुसपैठियों को बंगाल में घुसने की छूट दे रखी है। घुसपैठियों को सिर्फ नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में बनने वाली भाजपा सरकार ही रोक सकती है।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved