उज्जैन। निगमायुक्त क्षितिज सिंघल ने गुरूवार शाम को जारी अपने एक आदेश में अपने तीन अधिकारियों के क्षेत्राधिकार बढ़ाते हुए जिम्मेदारियां सौपी है। निर्देश दिए गए हैं कि वे तत्काल प्रभाव से अन्य आदेश तक उल्लेखित दायित्वों को ग्रहण करें।
उपायुक्त मनोज पाठक को निगम मद, पार्षद मद, झोनल मद के अलावा एमआयसी के कामकाज का संचालन एवं प्राधिकारियों की शक्तियां तथा कत्र्तव्य सौपे हैं। वे निगम सचिव का काम भी करेंगे। इसीप्रकार आयुक्त को प्रदत्त 20 लाख रू. के निर्माण कार्यो के अधिकार/सामग्री क्रय करने के अधिकार सौपे हैं। इसके अलावा अमृत मिशन, वर्कशॉप, गैरेज, प्रकाश विभाग,सीएम हेल्पलाइन,कंट्रोल रूम, फायर ब्रिगेड, कालोनी सेल, विधि एवं निर्वाचन शाखा, आईटी सेल,स्वास्थ्य विभाग, उद्यान विभाग, तरणताल, श्रमिक कल्याण सेल,सामान्य प्रशासन विभाग, रिकार्ड विभाग, स्थापना विभाग,निगम कार्यालय,जनसंपर्क विभाग, शिक्षा एवं झोन 1 से 6 तक का प्रभार दिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved