महिदपुर रोड। ग्राम सगवाली में आयोजित भागवत महापुराण कथा का समापन गुरुवार को हुआ। समापन अवसर पर ग्रामीणों ने कथा वाचिका ज्ञानेश्वरी देवी श्री मन मंदिर बरसाना का मालवा की परंपरा अनुसार साफा बांधकर सम्मान किया।
कथा समापन पर शोभायात्रा निकाली गई तथा भंडारे का आयोजन हुआ। इस दौरान आसपास के ग्रामों से हनुमान झंडा समिति के सदस्य अपने अपने झंडे लेकर भजन कीर्तन करते हुए शामिल हुए। ग्राम की झंडा समिति द्वारा झंडा उद्यापन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। कथा वाचिकाने कथा के अंतिम दिवस सभी से धर्म ग्रंथों में बताये गये मार्ग पर चलने का अनुरोध किया।
बडऩगर। व्यक्ति को शिक्षा के साथ-साथ नैतिक गुण, आध्यात्मिक गुण व संस्कार की भी आवश्यकता होती है। मूल्य शिक्षा हमारे अंदर नैतिक मूल्यों का विकास करती है। ये सीखने के साथ-साथ हमारे व्यक्तित्व में भी विकास करती है। यह बात सांवरिया शर्मा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बौद्धिक प्रमुख उज्जैन विभाग ने सरस्वती विद्या मंदिर उ.मा.वि. बदनावर […]