img-fluid

कैबिनेट मीटिंग में सारे मंत्रियों ने पीएम मोदी को दी बधाई

November 11, 2020


नई दिल्ली। बिहार चुनाव में जीत से बीजेपी गदगद है। पार्टी इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दे रही है। आज कैबिनेट मीटिंग में सभी मंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार में पार्टी जीत की बधाई दी और उन्हें शुक्रिया कहा। सूत्रों ने बताया कि सभी मंत्री वर्चुअल कैबिनेट मीटिंग के दौरान पीएम मोदी से कहा कि बिहार की जीत उनके विजन और उन्हें जनता से प्राप्त समर्थन के कारण संभव हो पाई है। ध्यान रहे कि 10 राज्यों की 59 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भी बीजेपी ने बड़ी बाजी मारी है। उसने इन 59 में से 40 सीटों पर कब्जा कर लिया है।

कैबिनेट मीटिंग में बहुत खुश दिखे प्रधानमंत्री
एक उच्चस्तरीय सूत्र ने कहा कि मंत्रियों की पहल से कैबिनेट मीटिंग का माहौल बेहद सुखद हो गया। उसने कहा, ‘जब बधाइयां दी जा रही थीं तो प्रधानमंत्री भी मुस्कुरा रहे थे। वो बहुत खुश दिख रहे थे।’ एक अन्य सूत्र ने हंसते हुए कहा, ‘क्या वो खुश नहीं होते? खुश होने के सारे कारण थे। जीत आसान नहीं थी और उनका करिश्मा ही पार्टी और एनडीए की झोली में खुशियां डाल दी।’

पीएम की 12 रैलियों ने किया कमाल!
प्रधानमंत्री मोदी बिहार चुनाव में एनडीए के लीड कैंपेनर थे। उन्होंने 12 रैलियां कीं। बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि नीतीश कुमार को कोर वोटरों ने पीएम मोदी के पीछे जान लड़ा दिया। पार्टी नेताओं का कहना है कि पिछले छह सालों में मोदी सरकार ने गरीब एवं वंचित तबकों के सशक्तीकरण की दिशा में जो कदम उठाए, उससे उनके लिए एक नया वोटर वर्ग तैयार हो गया है।

बिहार में बीजेपी का स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा
बीजेपी को 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा में 74 सीटें मिली हैं। उसने 110 सीटों पर पर अपने प्रत्याशी खड़े किए थे। यानी उसका स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा 66.4% रहा। वहीं सहयोगी जेडीयू ने 115 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे और उसे 43 सीटों पर जीत हासिल हुई है। विरोधी महागठबंधन के अगुवा दल आरजेडी 75 सीटों के साथ बिहार की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी। हालांकि, महागठबंधन सरकार बनाने के जादुई आंकड़े (122 सीट) से पिछड़ गई और उसके खाते में 110 सीटें ही आईं।

 

Share:

वियतनामी प्रधानमंत्री संग गुरुवार को मोदी करेंगे भारत-आसियान शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता

Wed Nov 11 , 2020
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वियतनाम के प्रधानमंत्री न्गुयेन जुआन फुक के साथ गुरुवार को 17वें भारत-आसियान शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार शिखर सम्मेलन में आसियान-भारत रणनीतिक साझेदारी की स्थिति की समीक्षा की जाएगी। साथ ही कनेक्टिविटी, समुद्री सहयोग, व्यापार और वाणिज्य, शिक्षा और क्षमता […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved