img-fluid

52 की उम्र में बॉलीवुड के नामी डायरेक्टर की जिंदगी में आयी प्रेमिका, सोशल मीडिया पर किया खुलासा

October 07, 2021

मुंबई। विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) ने आखिरकार अपनी लेडी लव का खुलासा कर दिया है. बॉलीवुड के नामी डायरेक्टर(famous director of bollywood) के शादी की खबरें तो पहले भी उड़ी थीं, लेकिन अब उन्होंने इस खबर पर मुहर लगाते हुए एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने अपनी लेडी लव (Lady Love) के जन्मदिन पर भरपूर प्यार लुटाया है और खूब मीठी-मीठी बातें की हैं.

 

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) को लेकर खबर है कि उन्होंने दूसरी शादी रचा ली है. खबरों के मुताबिक उन्होंने श्वेतांबरी सोनी (Shwetambari Soni) संग शादी की है. बताया जा रहा है कि पिछले साल ही दोनों ने शादी रचाई थी, लेकिन इसे अब तक गुप्त रखा था. हालांकि, शादी की खबरों पर विक्रम भट्ट की तरफ से कोई ऑफिशियल मुहर नहीं लगाई गई है. विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) ने कुछ घंटे पहले श्वेतांबरी सोनी (Shwetambari Soni) के बर्थडे (Birthday) पर उनके साथ अपनी एक तस्वीर को भी शेयर किया है. विक्रम और श्‍वेतांबरी की शादी की खबरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.



विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) की शादी की खबरों पर महेश भट्ट ने कहा कि यह शादी लॉकडाउन 2020 के दौरान हुई थी. उन्होंने मुझे फोन किया था और कहा था, ‘बॉस मेरी शादी हो रही है और शादी में आने वाले लोगों की संख्या सीमित है और साथ ही इस समय कोविड अधिक फैला हुआ है. मैं आप पर बोझ नहीं डालूंगा और आपको आने के लिए नहीं कहूंगा हम शादी को गुप्त रखने वाले हैं.’ इस पर महेश भट्ट ने कहा, ‘विक्रम तुम एक बिल्ली की तरह अपनी आंखें बंद कर दूध पी रहे हो, यह सोचकर कि कोई नहीं देखेगा. यह सोशल मीडिया का दौर है. यह मान लेना कि तुम्हारी शादी लंबे समय तक छिपी नहीं रह सकती.’
विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) की नाम पहले भी कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों से जुड़ चुका है. उन्होंने अदिति भट्ट संग पहली शादी रचाई थी. लेकिन साल 1988 में दोनों का तलाक हो गया था. बता दें कि विक्रम भट्ट ने इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दी है. उन्होंने साल 1992 में फिल्म ‘जानम’ से बतौर निर्देशक डेब्यू किया था. विक्रम ने बाद में ‘आवारा पागल दीवाना’, ‘स्पीड’, ‘मदहोश’, ‘फरेब’, ‘राज’, ‘राज 3’, ‘डेंजरस इश्क’, ‘फुटपाठ’ और ‘क्रिएचर 3डी’ जैसी फिल्में बनाईं.

Share:

भारत के मुकाबले सभी पड़ोसी देश में पेट्रोल सस्ता, पाकिस्तान में तो आधी कीमत !

Thu Oct 7 , 2021
नई दिल्‍ली । भारत में महंगे पेट्रोल से हर कोई परेशान हैं, देश के अधिकतर हिस्सों में पेट्रोल 100 रुपये लीटर से ऊपर बिक रहा है. फिलहाल कीमतों में राहत की भी उम्मीद नहीं है. क्योंकि कच्चे तेल में उबाल देखने को मिल रहा है. क्रूड ऑयल (Crude Oil) का भाव 80 डॉलर प्रति बैरल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved