img-fluid

37 की उम्र में सिर्फ 21 किलो की है ये महिला, अजीबोगरीब बीमारी ने बना दी है ऐसी हालत

January 30, 2022


नई दिल्ली: दुनिया में तमाम तरह के लोग हैं, जो किसी न किसी वजह से परेशान हैं. कोई अपने बढ़ते वजन से परेशान है तो कोई अपने कम वजनी शरीर से परेशान है. वैसे आमतौर पर अगर कोई स्वस्थ व्यक्ति 5 फीट लंबा है, तो उसका सामान्य वजन 44 से 55.7 किलोग्राम के बीच होना चाहिए. इसी तरह अगर 6 फीट लंबा कोई व्यक्ति है तो उसका सामान्य वजन 63 से 80 किलो के बीच होना चाहिए.

वहीं, अगर उम्र के हिसाब से देखें तो 30 से 39 साल के बीच के एक स्वस्थ पुरुष का वजन करीब 80 किलो, जबकि एक स्वस्थ महिला का वजन 65 किलो के आसपास होना चाहिए, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी उम्र 37 साल है, पर उसका वजन किसी बच्चे की तरह महज 21 किलो है. जी हां, यह जानकर आपको आश्चर्य तो हो रहा होगा, लेकिन यह बिल्कुल सच है. उसकी ये हालत एक अजीबोगरीब बीमारी (Weird Disease) की वजह से हुई है.

दरअसल, ब्रिटेन के कॉर्नवेल की रहने वाली निकोलेट बेनेट (Nicolette Baker) 37 साल की हैं, लेकिन उनका वजन बढ़ने के बजाय लगातार और तेजी से घटता ही जा रहा है. मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें एक ऐसी अजीबोगरीब बीमारी है कि न तो वो सही से कुछ खा पाती हैं और न ही कुछ पी पाती हैं.


उनकी आंत इतनी सिकुड़ चुकी है कि रोटी का एक टुकड़ा खाते ही ऐसा लगता है जैसे उनका पेट भर गया हो और वो भी बड़ी मुश्किल से ही वो खा पाती हैं. निकोलेट की हालत अब ऐसी हो गई है कि जब भी वो खाने के बारे में सोचती हैं तो उनके पेट में असहनीय दर्द उठ जाता है. अगर वो कोई जेली खा लें तो ऐसा लगता है जैसे उनकी आंतें अब फट जाएंगी. यानी उनकी बीमारी ने उनकी जिंदगी को पूरी तरह बर्बाद करके रख दिया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, निकोलेट सुपीरियर मैसेंटरिक आर्टेरी सिंड्रोम (Superior Mesenteric Artery syndrome) यानि SMAS नाम की एक बीमारी से ग्रसित हैं. जब वह मात्र 10 साल की थीं, तभी उन्हें इस बीमारी ने जकड़ लिया था. पहले तो उनके घरवालों को लगा कि वो कुपोषित हैं और ऐसे में उन्होंने निकोलेट को जबरदस्ती खाना खिलाने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. बाद में पता चला कि असल में वो एक बीमारी की शिकार हैं.

फिलहाल निकोलेट का वजन मात्र 21 किलोग्राम है. हालांकि अब भी उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी है, उन्हें विश्वास है कि एक दिन वह फिर से सामान्य जिंदगी जी पाएंगी. डॉक्टरों का कहना है कि निकोलेट की सर्जरी करनी होगी, जिसमें करीब 80 लाख रुपये की जरूरत है. इसमें से 70 लाख तो जमा हो चुके हैं, बस और 10 लाख रुपये की जरूरत है.

Share:

पेगासस के उन्नत वर्जन के लिए पूछने का यह सही समय - चिदंबरम

Sun Jan 30 , 2022
नई दिल्ली । कांग्रेस नेता (Congress Leader) पी. चिदंबरम (P. Chidambaram) ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर तंज कसा (Taunted) और पूछा कि क्या यह उन्नत पेगासस स्पाइवेयर (Advanced version of Pegasus Spyware) के लिए पूछने का सबसे अच्छा समय (Best time to ask) है। भारत और इजरायल के 30 साल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved