img-fluid

16 की उम्र में Saumya Sharma ने खोई सुनने की शक्ति, बुखार में दी UPSC परीक्षा और बनी IAS

August 04, 2021

डेस्क: दिल्ली की रहने वाली सौम्या शर्मा (Saumya Sharma) ने कई मुसीबतों का सामना किया और 16 साल की उम्र में उन्होंने सुनने की शक्ति खो दी. हालांकि इसके बावजूद उन्होंने आम कैंडिडेट्स की तरह यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Exam) दी और टॉपर बनीं. हाल में एस्पिरेंट (Aspirant) नाम की एक वेबसीरीज आई थी, जिसमें यूपीएससी (UPSC) की तैयारी कर रहे तीन दोस्तों की कहानी दिखाई गई है. इस मौके पर हम आपको कुछ ऐसे ही लोगों की स्टोरी बता रहे हैं, जिन्होंने कई मुश्किलों का सामना कर यूपीएससी पास किया.

द बेटर इंडिया को दिए इंटरव्यू में सौम्या शर्मा (Saumya Sharma) ने बताया था कि 16 साल की उम्र में एक दिन उनकी सुनने की शक्ति अचानक चली गई. इसके बाद उन्होंने डॉक्टरों को दिखाया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. डॉक्टर ने बताया कि वह 85 से 90 प्रतिशत सुनने की क्षमता खो चुकी हैं. इसके बाद सौम्या को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, लेकिन समय के साथ वह इस सदमें से उबर गईं और अब हियरिंग ऐड की सहायता से सुनती हैं.

सौम्या शर्मा (Saumya Sharma) की शुरुआती पढ़ाई दिल्ली से हुई है और इसके बाद उन्होंने नेशनल लॉ स्कूल से वकालत की पढ़ाई की है. लॉ के अंतिम वर्ष में सौम्या ने यूपीएससी परीक्षा देने का फैसला लिया था. सौम्या शर्मा (Saumya Sharma) ने साल 2017 में यूपीएससी एग्जाम देने का फैसला किया, लेकिन उनके पास प्री-एग्जाम की तैयारी के लिए सिर्फ 4 महीने का समय बचा था.


हालांकि सौम्या ने कड़ी मेहनत की और सिर्फ चार महीने की तैयारी से ही देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी एग्जाम अपने पहले प्रयास में ही क्लियर कर लिया. सिर्फ 4 महीने की तैयारी के बाद सौम्या शर्मा (Saumya Sharma) एग्जाम देने वाली थी, लेकिन ठीक परीक्षा वाले दिन बड़ी मुश्किल हो गई और उन्हें हाई फीवर हो गया. सौम्या ने इंटरव्यू में बताया था कि फीवर की वजह से वह बेड से उठ तक नहीं पा रही थीं और जीएस का रिवीजन भी नहीं कर पाईं. उन्होंने बताया था कि 102 डिग्री बुखार चढ़ने के बाद मुझे IV ड्रिप दी गई और किसी तरह मैं एग्जाम देने में तैयार हुई.

सौम्या शर्मा (Saumya Sharma) बताती हैं कि बुखार से मेरी हालत काफी खराब थी और जीएस पेपर्स के बीच में यानी लंच ब्रेक के दौरान भी मुझे आईवी ड्रिप दी गई. ड्रिप की वजह से एग्जाम देते समय मैं लगभग बेहोशी के हालत में थी और कई बार आंखों के सामने अंधेरा छा गया था. इसके बावजूद सौम्या ने सफलता हासिल की और ऑल इंडिया में 9वीं रैंक हासिल कर आईएएस अधिकारी बनीं.

यूपीएससी एग्जाम की तैयारी को लेकर सौम्या शर्मा (Saumya Sharma) कहती हैं कि कड़ी मेहनत के साथ स्मार्ट वर्क भी काफी जरूरी है. दूसरे यूपीएससी एस्पिरेंट्स को भी यही सलाह देती हैं कि पढ़ने के साथ-साथ लिखने की भी खूब प्रैक्टिस करें. इसके अलावा टॉपर्स के इंटरव्यू सुनें और सबकी स्ट्रेटजी जानने के बाद जो आपके लिए बेस्ट हो वो स्ट्रेटजी अपनाएं.

Share:

Fight in the Flight: सीट के लिए फ्लाइट में चले लात-घूंसे, बुलानी पड़ी पुलिस; देखें वीडियो

Wed Aug 4 , 2021
वॉशिंगटन: सीट (Seat) को लेकर ट्रेन और बसों में झगड़े अक्सर सुनने में आ जाते हैं, लेकिन अमेरिकन एयरलाइन (American Airlines) की एक फ्लाइट में भी ऐसा हुआ. दो यात्री इस कदर भिड़ गए कि विमान में सवार अन्य यात्रियों को अपनी चिंता होने लगी. एयरलाइन कर्मियों के लिए भी दोनों को रोकना मुश्किल हो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved