img-fluid

रेडिसन चौराहे पर भी मेट्रो प्रोजेक्ट के काम में आई तेजी पिलरों को जोड़ रहे हैं लांचर से

July 15, 2022

गांधीनगर से लेकर एमआर-10 तक सेगमेंट लगाने का काम जारी मेट्रो कार्पोरेशन की एमडी का तबादला

इन्दौर। मेट्रो प्रोजेक्ट (Metro Project) का काम सुपर कॉरिडोर, एमआर 10 से होते हुए विजयनगर (Vijayanagar), रेडिसन चौराहा (Radisson Square) और रोबोट चौराहे तक तेज गति से चल रहा है। आधी रात के बाद काम की गति बढ़ाई जाती है, क्योंकि तब यातायात की समस्या भी नहीं रहती। अभी रेडिसन चौराहे पर भी पिलरों को  जोडऩे और लांचर से सेगमेंट लगाने का काम कल से शुरू हो गया है। ऐसे एक हजार से अधिक सीमेंट-कांक्रीट के प्रीकोस्ट सेगमेंट 180 तैयार पिलरों पर लगाए जाएंगे। इसके बाद ट्रैक यानी पटरियों को बिछाने का काम शुरू होगा। इधर मेट्रो रेल कार्पोरेशन की एमडी छवि भारद्वाज का पिछले दिनों तबादला हो गया था।


अभी नए एमडी के रूप में शासन ने किसी की नियुक्ति नहीं की है, लेकिन अतिरिक्त प्रभार आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास निकुंज श्रीवास्तव को सौंपा गया है, जो कि इन्दौर-भोपाल में चल रहे मेट्रो प्रोजेक्ट  की फिलहाल मानीटरिंग  करेंगे। इन्दौर मेट्रो प्रोजेक्ट का काम भी लगातार तेज गति से चल रहा है। विशालकाय बड़ी-बड़ी क्रेनें मेट्रो प्रोजेक्ट के पहले चरण के चल रहे काम में लगी नजर आती हैं। अगले साल सितम्बर तक गांधीनगर से रेडिसन चौराहे तक के ट्रायल रन का दावा भी शासन ने किया है। यही कारण है कि गांधीनगर से लेकर लवकुश चौराहे होते हुए कुमेड़ी जहां प्राधिकरण का आईएसबीटी बन रहा है, वहां पर मेट्रो स्टेशन का काम भी शुरू हो गया है, से लेकर चंद्रगुप्त चौराहे और वहां से विजयनगर होते हुए रेडिसन और रोबोट चौराहे तक पिलरों तक सेगमेंट लगाकर जोडऩे का काम चल रहा है। अभी रेडिसन पर भी एक लांचर बुलवाकर सेगमेंट लगाने का काम शुरू किया गया। एक हजार से अधिक सेगमेंट बनाकर यार्ड में तैयार रखे हैं, जिनकी अब लांचर की सहायता से फिक्सिंग की जा रही है। एमआर-10 टोलनाके से लेकर रोबोट चौराहे तक 181 पिलर भी तैयार हो रहे हैं, जिनमें से 100 का काम पूरा भी हो गया है।

Share:

12 घंटे से अधिक चल सकती है मतगणना बारिश से निपटने के करना पड़े प्रबंध

Fri Jul 15 , 2022
सुबह 9 बजे से शुरू होगी डाक मतपत्रों की गिनती, उसके आधे घंटे बाद ईवीएम मशीनों से, कलेक्टर ने स्टेडियम का किया दौरा, बाहर बड़ी स्क्रीन भी लगवाएंगे इन्दौर। 11 लाख से अधिक मतों की गणना महापौर और 85 वार्ड पार्षदों को चुनने के लिए की जाना है। 17 जुलाई की सुबह 9 बजे से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved