img-fluid

फिलहाल फुहारों का रहेगा सहारा

August 09, 2020


मालवा-निमाड़ में मानसून सक्रिय, झमाझम के आसार कम
इंदौर। बारिश का 60 फ़ीसदी समय गुजर चुका है और बारिश का आंकड़ा आधे को भी पार नहीं कर पाया, आगामी परिणाम की और अच्छे संकेत तो नहीं दे रहा, वहीं मौसम की बेईमानी मालवा निमाड़ को लेकर पिछले ढाई महीने से बनी हुई है। फिलहाल राहत इस बात की है कि मालवा निमाड़ के साथ प्रदेश में मानसून सक्रिय है।
सावन के साथ ही भादो का भी 1 सप्ताह बारिश के इंतजार में ही बीत रहा है, कुछ घंटों में रिमझिम और हल्की फुहारों का एहसास ठंडक दिलाता है मुरझाई फसलों को ठांठस जरूर बंधा रहा है लेकिन इससे जलस्तर और कोई खास असर नहीं दिखेगा फिलहाल बारिश का आंकड़ा इंदौर जिले में 15 इंच के करीब औसत चल रहा है। कृषि महाविद्यालय के ग्रामीण मौसम सेवा केंद्र ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने निर्माण क्षेत्र से मालवा निमाड़ में मानसून सक्रिय है, गुजरात की ओर से बंद है सिस्टम ने इसे मजबूती दे रखी है तो दक्षिण पश्चिम हवाओं से भी मानसून की स्थिति बनी हुई है लेकिन विडंबना इस बात की है की परिस्थितियां अनुकूल होने के बावजूद मालवा और निर्माण के 15 जिलों में झमाझम बारिश के आसार फिलहाल नहीं है। अब बताया जा रहा है कि मंगलवार के मानसून की मेहरबानी हुई तो तेज बारिश देखने को मिलेगी, हालांकि मालवा निमाड़ के तीन चार जिलों में बारिश की स्थिति ठीक है बाकी जिले इंतजार में हैं। इस बार मौसम के विडंबना तापमान को लेकर भी बनी हुई है अगस्त के महीने में लोगों को उमस और गर्मी का एहसास हो रहा है, फिलहाल अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री चल रहा है।

Share:

मास्क बांटने गए मेंदोला को दावेदारों ने घेरा

Sun Aug 9 , 2020
निगम के कार्यक्रम में वार्ड चुनाव लडऩे के इच्छुक नेताओं का जमावड़ा इन्दौर। कल दो नंबर विधानसभा में आईटीआई चौराहे पर हुए मास्क वितरण कार्यक्रम में विधायक रमेश मेंदोला के आने की खबर भाजपाइयों को क्या मिली, निगम चुनाव के दावेदारों ने वहां भीड़ लगा ली। कई पूर्व पार्षद भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved