• img-fluid

    फिलहाल इंदौर के हालात बैंगलुरु जैसे नहीं, युवा महापौर संजीदगी से करें प्रयास

  • April 24, 2024


    इंदौर में सेवा सुरभि के कार्यक्रम में बोले पानी वाले बाबा राजेंद्रसिंह

    इंदौर। मैं 1994 में पहली बार इंदौर (Indore) आया था। यह ऐसा सांस्कृतिक शहर है, जो किसी भी मुद्दे पर सामूहिक चिंतन कर उनका निराकरण ढूंढ लेता है। यह समझ से परे बात है कि जब यहां नर्मदा (Narmada) का अगला चरण आ गया तो फिर बोरिंग (Boring) क्यों किए जा रहे हैं। हर जगह वाटर रिचार्जिंग कामयाब नहीं होते, लेकिन यहां का वास्तविक वाटर बैंक (water bank) बहुत तेजी से खाली हो रहा है। मैंने देखा कि यहां की नदी आईसीयू (ICU) में पहुंच गई है। इस मामले में अब शहर के युवा महापौर (young mayor)  को पूरी संजीदगी के साथ प्रयास करना होंगे। बेहतर यही होगा कि अपने प्राकृतिक संसाधनों को ठीक कर उपलब्ध जल का सही उपयोग हो। राहत ये है कि शहर में अभी बैंगलुरु (Bengaluru) जैसे हालात नहीं बने हैं।


    सेवा सुरभि (Seva Surbhi) के मंच से तरुण भारत संघ के संस्थापक और पानी वाले बाबा के नाम से पहचाने जाने वाले जल विशेषज्ञ राजेन्द्रसिंह (Rajendra Singh) ने इंदौर प्रेस क्लब में ये बात कही। उन्होंने ‘बैंगलुरु जैसे जलसंकट से बचने के लिए क्या करें इंदौर’ विषय पर बात करते हुए कहा कि यहां के लोग एक साथ बैठकर किसी भी समस्या पर चिंता और चिंतन कर लेते हैं और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर निर्णय लेते हैं। मैंने देखा कि यह शहर अभी भी पानीदार है, लेकिन हर जगह वाटर रिचार्जिंग कामयाब नहीं होते। धरती के ऊपर लगे पौधों से सामान्य रूप से पता चल जाता है कि वहां की मिट्टी में पानी है या नहीं, इसलिए यह जरूरी है कि जहां भी रिचार्ज करना है, वहां पहले जांच कर लें। दूसरी ओर इंदौर की नदी आईसीयू में चली गई है, जिसे एक बहुत बड़े डॉक्टर की जरूरत है। बीमारी कुछ और है, लेकिन उसका उपचार ब्यूटी पार्लर में ले जाकर किया जा रहा है। नदी के आसपास के क्षेत्र में अतिक्रमण भी हो रहे हैं। नदी के ब्लू, ग्रीन और रेड झोन के अनुसार कार्रवाई होना चाहिए। उन्होंने महापौर पुष्यमित्र भार्गव को इंगित करते हुए ये भी कहा कि वे युवा हैं और उन्हें काफी लंबे समय तक काम करना है। मुझे उम्मीद है कि शहर के साथ-साथ यहां की नदी की सेहत सुधरेगी, तो महापौर भी अधिक समय तक स्वस्थ और दीर्घायु बने रहेंगे। इस दौरान संस्था सेवा सुरभि की ओर से महापौर पुष्यमित्र भार्गव को शहर की जल समस्या के संदर्भ में प्रतिवेदन संस्था के संयोजक ओमप्रकाश नरेड़ा ने भेंट किया। कार्यक्रम में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, आईआईएसटी ग्रुप के अरुण भटनागर, जनक पलटा, अनिल त्रिवेदी, अरविंद बागड़ी, संजय पटेल, जयश्री सिक्का, अतुल शेठ, अनिल मंगल, ओपी जोशी सहित बड़ी संख्या में शहर के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

    Share:

    जिंदगी की जंग से जीतने वाला अब अमेरिका में पलेगा

    Wed Apr 24 , 2024
    थर्ड जेन्डर नहीं… आम जिंदगी जिएगा मासूम भाई-बहन के प्यार के साथ माता-पिता का दुलार और उच्च शिक्षा भी मिल सकेगी इंदौर। पैदा होते ही मां-बाप (parents) ने जिसे पाप (Sin) समझकर त्याग दिया, पॉलीथिन (polythene) में लपेटकर कुत्तों (Dog) का निवाला बनाकर छोड़ दिया, उसने आखिर न सिर्फ जिंदगी (Life) की जंग (battle) जीती, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved