भीड़ देखकर अपने हाथ से बांध लिए साफे, मोटरसाइकिल से भी घूमे गांव-गांव
इन्दौर। सांवेर से संभावित कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल में भर्ती हो गए हैं तो प्रभारी होने के नाते कल से पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सांवेर में मोर्चा संभाल लिया और देपालपुर विधायक विशाल पटेल को लेकर दौरे पर निकल पड़े। पटवारी ने गांवों में सिलावट पर खूब हमला बोला और कहा कि अब सिलावट किसानों का कर्जा माफ करवा के दिखवाए। उन्होंने लोगों से पूछा कि आप ईमानदार का साथ दोगे या धोखेबाज का?
कई जगह स्वागत-सत्कार की बात आई तो पटवारी ने कहा कि दूर-दूर रहो और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करो, इसके बावजूद ग्रामीण नहीं माने। दर्जी कराडिय़ा गांव में जब लोगों ने पटवारी और पटेल को साफा पहनाना चाहा तो उन्होंने साफा हाथ में ले लिया और खुद ही बांध लिया। कुड़ाना गांव की गलियों में पटवारी पटेल घूमे और लोगों से बात की। उन्होंने कहा कि सिलावट कहते हुए घूम रहे हैं कि किसानों का कर्जा माफ नहीं होने के कारण उन्होंने पार्टी बदली। अब अगर उनमें दम है तो वो भाजपा सरकार से किसानों का कर्जा माफ करके दिखाए।
लोग बीवी बदलते हैं, लेकिन सिलावट ने मां बदल ली
पटवारी ने अपनी स्टाइल में सिलावट पर खूब हमला बोला और कहा कि मंैने सुना था कि लोग तो बीवी बदलते हैं, लेकिन सिलावट ने अपनी मां ही बदल ली। पहले कहते फिरते थे कांग्रेसी मेरी मां है और अब कह रहे हैं कि भाजपा में मेरी मां है। हतुनिया में उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि जिन लोगों ने सिलावट के साथ 40 साल तक काम किया, ऐसे लोगों का उन्होंने नहीं सोचा और अपने फायदे के लिए पार्टी बदल ली। हालांकि किसी भी गांव में पटवारी ने गुड्डू का नाम नहीं लिया, लेकिन कहा कि अब जो चुनाव होंगे, उसमें हमको कांग्रेस के आदमी को जिताकर फिर से सरकार बनाना है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved