• img-fluid

    रात 4 बजे जब लोग सो रहे थे तब निगम कर रहा था धरपकड़

  • May 28, 2021

     


    तडक़े निगम की टीम ने सडक़ों पर संभाला मोर्चा…
    7 क्विंटल से अधिक मांस विभिन्न व्यापारियों को देने जा रहे थे
    इन्दौर।  निगम की टीमों ने आज तडक़े साढ़े 4 बजे एक स्थान पर स्विफ्ट डिजायर कार (Swift Desire Car) को रोककर उसकी तलाशी ली तो करीब साढ़े 600 किलो मांस (Meat) बरामद किया गया। कुछ व्यापारियों ने मांस मंगवाया था, उनकी भी छानबीन की जा रही है। इसी प्रकार बंगाली चौराहे (Bengali Crossroads) पर भी एक ऑटो रिक्शा में एक क्विंटल से अधिक मांस जब्त किया गया।


    नगर निगम (municipal Corporation) अधिकारियों के मुताबिक शहर में इन दिनों कोरोना कफ्र्यू (Corona Curfew)  के चलते सभी दुकानें और प्रतिष्ठान बंद होने के चलते लोगों द्वारा अवैध रूप से ग्रामीण क्षेत्रों से मांस (Meat) बुलवाकर स्थानीय स्तर पर सप्लाय किए जाने की जानकारियां मिल रही थीं। इसके चलते कल रात टीम को अलर्ट किया गया और आज तडक़े 4 बजे से बड़वाली चौकी, खजराना क्षेत्र और बंगाली चौराहे पर अलग-अलग टीमें लगाई गईं। साढ़े 4 बजे के लगभग बड़वाली चौकी पर एक स्विफ्ट डिजायर कार (एमपी09-सीके-7959) को रोका और उसकी तलाशी ली तो गाड़ी की डिक्की में कई किलो मांस (Meat) भरा हुआ था। इसके अलावा गाड़ी की सीटों पर भी बोरे में भरकर रखा गया मांस जब्त किया गया। अधिकारियों के मुताबिक करीब साढ़े 600 किलो मांस कार से जब्त किया गया। कार चालक से पूछताछ की गई तो उसने खलील पिता गनी द्वारा मांस मंगवाए जाने की जानकारी दी। अब निगम की टीम दोनों व्यक्तिों से पूछताछ कर रही है। इसी प्रकार बंगाली चौराहे पर भी एक ऑटो रिक्शा को रोककर तलाशी ली गई तो रिक्शा चालक अचानक वहां से रिक्शा लेकर भाग खड़ा हुआ। निगम की टीम ने पीछा कर उसे सूरज नगर क्षेत्र में पकड़ा और रिक्शा से एक क्विंटल मांस जब्त किया। जब्त किया गया माल प्राणी संग्रहालय (Zoological Museum) में मांसाहारी पशुओं के लिए भेज दिया गया है और रिक्शा चालक और चार चालक पर संबंधित थानों में प्रकरण दर्ज कराया जा रहा है।

    Share:

    UP : अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से आठ लोगों की मौत, कई गंभीर

    Fri May 28 , 2021
    अलीगढ़ । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ जिले (Aligarh District) में एक बार फिर से जहरीली शराब (Poisonous liquor) ने कहर बरपाया है। दो ट्रक ड्राइवर समेत आठ लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इनमें से कई की आंखों की रोशनी जाने के बात […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved