• img-fluid

    Asus ZenBook Flip S लैपटॉप इन शानदार फीचर्स के साथ भारत में हुआ लांच, देखें कीमत

  • December 18, 2020


    इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Asus ने जेनबुक सीरीज का नया लैपटॉप Asus ZenBook Flip S भारत में लॉन्च कर दिया है। यूजर्स इस शानदार लैपटॉप को टैबलेट के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। इस डिवाइस के साथ Stylus Pen दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को इस नए लैपटॉप में 4K डिस्प्ले, 16GB रैम और Intel Core i7 टाइगर लेक प्रोसेसर मिलेगा।

    Asus ZenBook Flip S की कीमत

    कंपनी ने अपने नए Asus ZenBook Flip S लैपटॉप की कीमत 1,49,990 रुपये रखी है। इस लैपटॉप को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और इलेक्ट्रॉनिक रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।

    Asus ZenBook Flip S लैपटाप फीचर्स :
    Asus ZenBook Flip S लैपटॉप को 360 डिग्री तक मोड़ा जा सकता है। इस लैपटॉप में 13.3 इंच का 4K OLED डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 3840×2160 पिक्सल है। साथ ही इस लैपटॉप में 11th जनरेशन का Intel Core i7 टाइगर लेक प्रोसेसर, 1TB स्टोरेज और 16GB रैम दी गई है। इसके अलावा लैपटॉप में दमदार बैटरी मिलेगी, जो 67 वॉट फास्ट चार्जिंग से लैस है।

    Asus का डुअल स्क्रीन वाला लैपटॉप
    आपको बता दें कि कंपनी ने जेनबुक फ्लिप एस से पहले Asus ROG Zephyrus Duo 15 को सितंबर में लॉन्च किया था। Asus ROG Zephyrus Duo 15 लैपटॉप में ड्यूल स्क्रीन के तौर पर 14.1 इंच ROG स्क्रीनपैड दिया गया है। इस स्क्रीन को 13 डिग्री तक घुमाया जा सकेगा। साथ ही जरूरत के हिसाब से इसे उठाया भी जा सकता है। वही सेकेंड्री डिस्प्ले टच सपोर्ट के साथ आती है।

    हालांकि प्राइमरी डिस्प्ले में टच स्क्रीन का एक्सपीरिएंस नही मिलेगा। लैपटॉप की प्राइमरी डिस्प्ले का साइज 15.6 इंच होगा, जो 4K 60Hz और फुल एचडी 300Hz को सपोर्ट करेगी।इसमें Nvidia GeForce RTX 2080 Super Max-Q GPU के साथ ही 8 जीबी का रैम लगा है। इसे 48GB तक बढ़ाया जा सकता है। Asus ROG Zephyrus Duo 15 लैपटॉप में 10th जेनरेशन i7 और i9 प्रोसेसर दिया गया है।

    Asus ROG Zephyrus Duo 15 लैपटॉप में 90Wh की बैटरी दी जाएगी, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। Asus ROG Zephyrus Duo 15 GX550 लैपटॉप का वजन 2.4 किग्रा है। इस लैपटॉप में Gig+ परफॉर्मेंस के साथ Wi-Fi 6, ब्लुटूथ 5.0, USB 3.2 सेकेंड जेनरेशन टाइप C डिस्प्लेपोर्ट चार्जप, USB 3.2 फर्स्ट जेनरेशन टाइप A पोर्ट्स, HDMI 2.0b, 3.5mm माइक्रोफोन जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे

    Share:

    पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार 11वें दिन स्थिर

    Fri Dec 18 , 2020
    नयी दिल्ली। तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को लगातार 11वें दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया । दिल्ली में पेट्रोल का दाम आज 83.71 रुपये और डीजल का 73.87 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। सात दिसम्बर तक लगातार छह दिनों में पेट्रोल की कीमत 1.37 रुपये और डीजल की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved