नई दिल्ली । इलेक्ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Asus अगले सप्ताह 5 जुलाई को भारत में अपने दो सबसे पावरफुल स्मार्टफोन Asus ROG Phone 6 और ROG Phone 6 Pro लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने इन दोनों फोन का टीजर भी सोशल मीडिया हैंडल से जारी किया है। Asus ROG Phone 6 और ROG Phone 6 Pro को भारत में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा जो कि इस वक्त दुनिया का सबसे ताकतवर एंड्रॉयड प्रोसेसर है।
Asus ROG Phone 6 और ROG Phone 6 Pro में 18 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक की स्टोरेज मिलने की खबर है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Asus ROG Phone 6 स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला दुनिया का पहला फोन होगा।
Asus ROG Phone 6, ROG Phone 6 Pro के साथ एक बड़ा वेपर चैंबर मिलेगा जो कि फोन को ठंडा रखेगा। इनमें से Asus ROG Phone 6 के साथ 12 जीबी रैम और 256 जीबी की स्टोरेज मिलेगी, जबकि ROG Phone 6 Pro को 18 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा। दोनों फोन को एंड्रॉयड 12 के साथ पेश किया जाएगा।
Asus ROG Phone 6 और ROG Phone 6 Pro के साथ 165Hz रिफ्रेश रेट वाली एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी। बता दें कि 165Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ लॉन्च होने वाले ये दुनिया के पहले फोन होंगे। दोनों फोन में दो यूएसबी टाईप-सी पोर्ट होंगे जिनमें से एक का इस्तेमाल चार्जिंग के लिए और दूसरे का एयरो कूलर के लिए हो सकेगा।
ROG Phone 6 और ROG Phone 6 Pro के साथ तीन रियर कैमरे मिलेंगे जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का होगा। Asus ROG Phone 6 और ROG Phone 6 Pro से आप 8K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकेंगे। ROG Phone 5s और ROG Phone 5 की तरह ही नए फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी जिसके साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा। फोन के साथ रिवर्स चार्जिंग भी मिलेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved