नई दिल्ली (New Delhi) । आज के इस टेक्नोलॉजी युग में मार्केट में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन मौजूद है साथ ही टेक कंपनिया नए-नए स्मार्टफोन पेश कर रही है । Asus ROG Phone 7 सीरीज की लॉन्चिंग 13 अप्रैल को होने वाली है, हालांकि इस संबंध में कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन फोन के फीचर्स लीक हो गए हैं। एक टिप्स्टर ने दावा किया है कि Asus ROG Phone 7 सीरीज के तहत 2 फोन लॉन्च होंगे जिनमें Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा फोन को एंड्रॉयड 13 के साथ लॉन्च किया जाएगा।
Asus ROG Phone 7 को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें तीन रियर कैमरे मिलेंगे जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का होगा जो कि Sony IMX766 सेंसर होगा। फोन के साथ दूसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल होगा और तीसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का मैक्रो होगा।
सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन का कुल वजन 239 ग्राम होगा। Asus ROG Phone 7 के साथ 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज मिलने की खबर है। इससे पहले Asus ने फोन की ग्लोबल लॉन्चिंग के बारे में जानकारी दी है। Asus ROG Phone 7 को कई सारे बेंचमार्क साइट पर भी देखा गया है। फोन के साथ 3.19GHz क्लॉक स्पीड वाला प्रोसेसर मिलेगा।
बता दें कि पिछले साल जुलाई में आसुस ने Asus ROG Phone 6 और ROG Phone 6 Pro स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया है। यह दोनों गेमिंग स्मार्टफोन क्वालकॉम के फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8+ gen 1 SoC से लैस हैं, इन स्मार्टफोन में 18 जीबी तक की रैम मिलेगी। Asus ROG Phone 6 और Asus ROG Phone 6 Pro में 6.78 इंच का फुलएचडी प्लस सैमसंग एमोलेड डिस्प्ले है।
डिस्प्ले के साथ 165 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट, एचडीआर 10+ सपोर्ट और ROG की एक्सक्लूसिव ट्यूनिंग तकनीक देखने को मिलेगी। दोनों स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी और 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved