img-fluid

Asus ROG Phone 5 फोन की ब्रिकी इस दिन से होगी शुरू, जानें फीचर्स में क्‍या मिलता है खास

December 23, 2021

नई दिल्‍ली। इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Asus ने अपने Asus ROG Phone 5 फोन को कंपनी ने इसी साल मार्च में भारत (India) में लॉन्च किया था। Asus ROG Phone 5 Ultimate गेमिंग स्मार्टफोन में 18 जीबी तक रैम है। अब 9 महीने बाद Asus ROG Phone 5 Ultimate की बिक्री भारत में शुरू हो रही है। Asus ROG Phone 5 Ultimate में स्नैपड्रैगन 888 5G प्रोसेसर, 18 जीबी रैम और 512 जीबी तक की स्टोरेज है।

Asus ROG Phone 5 Ultimate की कीमत
Asus ROG Phone 5 Ultimate की कीमत 79,999 रुपये है। इस कीमत में फोन का 18 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगा। फोन की पहली सेल 26 दिसंबर को फ्लिपकार्ट से होगी। फोन के साथ 12 महीने की वारंटी मिलेगी।



Asus ROG Phone 5 Ultimate की स्पेसिफिकेशन
फोन में एंड्रॉयड 11 आधारित ROG UI और ZenUI कस्टम इंटरफेस दिया गया है। इसके अलावा फोन में 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2448 पिक्सल है और रिफ्रेश रेट 144Hz है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1200 निट्स है। फोन में DC Dimming का सपोर्ट है और प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस दिया गया है। इसमें स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए Adreno 660 GPU, 18 जीबी तक LPDDR5 रैम और 512 जीबी तक की स्टोरेज है। फोन को नई थर्मल डिजाइन के साथ पेश किया गया है जिसे GameCool 5 नाम दिया गया है। फोन में एयरट्रिगर 5  है, डुअल फ्रंट फायरिंग स्पीकर, मल्टीमीडिया एंटीना वाई-फाई, और क्वॉड माइक न्वाइज कैंसिलेशन है।

Asus ROG Phone 5 Ultimate का कैमरा
कैमरे की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें मेन लेंस 64 मेगापिक्सल का सोनी IMX686 सेंसर है जिसका अपर्चर f/1.8 है। दूसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है। सेल्फी के लिए इसमें 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Asus ROG Phone 5 Ultimate की बैटरी
फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.0, GPS/A-GPS, NFC, USB टाईप-सी पोर्ट (एक नीचे और एक साइड में) और 3.5mm का हेडफोन जैक है। इसमें एक pogo पिन कनेक्टर भी है। फोन के बैक पैनल पर RGB लाइट भी है। Asus ROG Phone 5 में 6000mAh की डुअल सेल बैटरी है जिसके साथ 65W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन का वजन 238 ग्राम है।

Share:

नए साल से पहले इन कंपनियों  की कारों पर मिल रही 5 लाख तक की छूट, जानिए कीमत

Thu Dec 23 , 2021
नई दिल्ली। कोरोना (corona)की पहली लहर की वजह से साल 2020 भारतीय ऑटो सेक्टर (Indian Auto Sector) के लिए बहुत बुरा साबित हुआ। इसके बाद ऑटो इंडस्ट्री (auto industry) को साल 2021 से खासी उम्मीदें थीं, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर, अस्थिर अर्थव्यवस्था और वैश्विक सेमीकंडक्टर (Global Semiconductor) चिप संकट जैसे तमाम कारणों के चलते […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved