नई दिल्ली। इलेक्ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Asus ने अपने Asus ROG Phone 5 फोन को कंपनी ने इसी साल मार्च में भारत (India) में लॉन्च किया था। Asus ROG Phone 5 Ultimate गेमिंग स्मार्टफोन में 18 जीबी तक रैम है। अब 9 महीने बाद Asus ROG Phone 5 Ultimate की बिक्री भारत में शुरू हो रही है। Asus ROG Phone 5 Ultimate में स्नैपड्रैगन 888 5G प्रोसेसर, 18 जीबी रैम और 512 जीबी तक की स्टोरेज है।
Asus ROG Phone 5 Ultimate की कीमत
Asus ROG Phone 5 Ultimate की कीमत 79,999 रुपये है। इस कीमत में फोन का 18 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगा। फोन की पहली सेल 26 दिसंबर को फ्लिपकार्ट से होगी। फोन के साथ 12 महीने की वारंटी मिलेगी।
Asus ROG Phone 5 Ultimate का कैमरा
कैमरे की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें मेन लेंस 64 मेगापिक्सल का सोनी IMX686 सेंसर है जिसका अपर्चर f/1.8 है। दूसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है। सेल्फी के लिए इसमें 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Asus ROG Phone 5 Ultimate की बैटरी
फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.0, GPS/A-GPS, NFC, USB टाईप-सी पोर्ट (एक नीचे और एक साइड में) और 3.5mm का हेडफोन जैक है। इसमें एक pogo पिन कनेक्टर भी है। फोन के बैक पैनल पर RGB लाइट भी है। Asus ROG Phone 5 में 6000mAh की डुअल सेल बैटरी है जिसके साथ 65W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन का वजन 238 ग्राम है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved