• img-fluid

    Asus ने भारत में लांच किये दो दमदार लैपटॉप, जानें कीमत से लेकर फीचर्स सबकूछ

  • April 14, 2021

    इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Asus ने अपने लेटेस्‍ट व दमदार लैपटॉप Asus ZenBook Duo 14 और ZenBook Pro Duo 15 OLED को कई आकर्षक फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है। इन दोनों लैपटॉप की खासियत है कि इनमें ड्यूल डिस्प्ले डिजाइन दिया गया है। यानि इनमें उपयोग किए गए रेग्युलर डिस्प्ले के साथ ही सेकेंडरी डिस्प्ले भी उपलब्ध होगा जिसे स्क्रीनपैड प्लस नाम दिया गया है। ये लैपटॉप शानदार फीचर्स से लैस हैं और इनमें कंपनी के Active Aerodynamic System (AAS+) का उपयोग किया गया है।

    Asus ZenBook Duo 14, ZenBook Pro Duo 15 OLED: कीमत और उपलब्धता
    Asus ZenBook Duo 14 को भारतीय बाजार में 99,990 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। जबकि यूजर्स Asus ZenBook Pro Duo 15 OLED को 2,39,990 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं। लॉन्च के साथ ही कंपनी ने इन्हें बाजार में भी उपलब्ध करा दिया है। यूजर्स इन्हें ई-कॉमर्स साइट Amazon और Flipkart के अलावा ऑफलाइन रिटेलर्स जैसे कि Asu के एक्सक्लूसिव स्टोर्स, Croma, Reliance Digital और Vijay Sales से भी खरीद सकते हैं।



    Asus ZenBook Duo 14 लैपटॉप फीचर्स
    Asus ZenBook Duo 14 में 1,920×1,080 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 14 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। वहीं लैपटॉप में एक सेकेंडरी डिस्प्ले भी दिया गया है जिसका साइज 12.65 इंच है और यह स्टायलस सपोर्ट के साथ आता है। सेकेंडरी डिस्प्ले मल्टीटास्किंग में यूजर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस प्रदान करेगा। यह लैपटॉप Intel Core i7-1156G7 प्रोसेसर से लैस है और इसमें Harman Kardon स्पीकर दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें दो Thunderbolt 4 पोर्ट्स, एक यूएसबी 3.2 जेन टाइप ए पोर्ट, एक एचडीएमआई 1.4 और 3.5mm हेडफोन जैक के अलावा वाईफाई 6 और ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    Asus ZenBook Pro Duo 15 लैपटॉप फीचर्स
    Asus ZenBook Pro Duo 15 में 15.6 इंच का OLED 4K UHD NanonEdge टच इनेबल्ड डिस्प्ले दिया गया है जो कि 178 डिग्री व्यूइंग एंगल के साथ आता है। इसमें भी यूजर्स को 14.1 का सेकेंडरी स्क्रीन प्लस डिस्प्ले मिलेगा। यह लैपटॉप Intel Core i9-10980HK प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें 32GB DDR4 रैम दी गई है। पावर बैकअप के लिए इसमें 92Wh बैटरी मौजूद है और इसमें माइक्रोफोन के साथ ही Harman Kardon स्पीकर भी दिया गया है।

    Share:

    U&i Express पावर बैंक भारत में लांच, मिलेगी 10000mAh चार्जिंग क्षमता

    Wed Apr 14 , 2021
    आज भारत की इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस‍ निर्माता कंपनी U&i ने अपने पोर्टफोलियो में नया डिवाइस शामिल करते हुए बाजार में 10000mAh चार्जिंग क्षमता वाला ‘Express’ पावर बैंक लॉन्च किया है। नए डिजाइन के साथ पेश किया गया ये पावर बैंक कई खास फीचर्स से लैस है जो कि इसे उपयोग में बेहद शानदार बनाता है। इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved