अगर आप भी वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं तो आपके लिए ये लैपटॉप बेस्ट है। 10 नवंबर को ताइवान की पॉप्युलर कंपनी आसुस ने भारत में 4 लैपटॉप लॉन्च किए। ये Zenbook और Vivobook सीरीज के हैं। इसकी कीमत 42,990 रुपये से शुरू होकर 82,990 तक जाते हैं।
इन लैपटॉप की कीमत
Asus Zenbook 14 (UX425) की कीमत 82,990, Asus VivoBook Ultra 14 (X413) की कीमत 59,990 रुपये, VivoBook Ultra K15 (K513) की कीमत 42,990 रुपये, वहीं VivoBook Ultra 15 (X513) की कीमत 43,990 रुपये है। अगर अप भी इस शानदार लैपटॉप को घर लाने की सोच रहे है तो आप इसे आसुस के स्टोर के साथ ही फ्लिपकार्ट, ऐमजॉन, टाटा क्रोमा, रिलायंस डिजिटल और विजय सेल्स समेत अन्य स्टोर से खरीद सकते हैं ।
प्रोफेशनल और पर्सनल कामों के लिए करें इस्तेमाल
इस लैपटॉप को खास प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों कामों के लिए बनाया गया है। काम के अलावा इसे खास गेमिंग के लिए भी बनाया गया हैं और इनकी खूबियों के बारे में कंपनी दावा करती है कि आसुस के ये चारों लैपटॉप परफॉर्मेंस के साथ ही बैटरी बैकअप के मामले में बेहद जबरदस्त हैं। आसुस के इन चारों लैपटॉप में Intel का लेटेस्ट 11th जेनरेशन प्रोसेसर लगा है और ये सारे अल्ट्रा स्लिम लैपटॉप हैं। इसके साथ ही बैटरी बैकअप के मामले में भी बेहद जबरदस्त हैं।
Asus ZenBook 14 UX425
इस लैपटॉप की सबसे खास बात ये है कि ये एक बार चार्ज करने पर 21 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है. आसुस का यह लैपटॉप डायमंड कट एल्युमिनियम अलॉय से बना है और इसका वजन महज 1.13 किलोग्राम है। 14 इंच के NanoEdge Full HD IPS LED डिस्प्ले वाले इस लैपटॉप को Intel Core i5 और Core i7 दोनों वेरियंट्स में लॉन्च किया गया है। 16 GB RAM ,512 GB हार्ड डिस्क ।
Asus VivoBook Ultra K15
आसुस वीवोबुक अल्ट्रा के15 को कंपनी ने Intel Core i3, Core i5 और Core i7 तीनों वेरियंट में लॉन्च किया है। 15.6 इंच के Full HD LED backlit डिस्प्ले वाले इन लैपटॉप को 8 GB RAM के साथ ही 512 GB और एन टीबी स्टोरेज ऑप्शंस में लॉन्च किया गया है। आसुस के इस लैपटॉप में Type A पोर्ट, एक USB 3.2 Gen1 Type C पोर्ट, 2 USB 2.0 पोर्ट्स, एक HDMI 1.4 पोर्ट के साथ ही कई अन्य फीचर्स भी हैं।
.मोदी ने दिल्ली में बैठे बेटे की याद दिलाई, तो महिलाओं ने भाजपा की दीवाली मना दी
Asus VivoBook Ultra 14 X413 और 15 X513
वही इन दोनों लैपटॉप VivoBook Ultra 14 X413 और 15 X513 नाम से लॉन्च किए हैं, VivoBook Ultra 14 X413 Intel Core i5-1135G7 प्रोसेसर के साथ है और इसकी स्क्रीन साइज 14 इंच है। वहीं Asus VivoBook Ultra 15 X513 को Intel Core i3, Core i5 और Core i7 जैसे तीनों वेरियंट में लॉन्च किया गया है। X513 की स्क्रीन साइज 15.6 इंच है। इन लैपटॉप को 8GB RAM के साथ ही 512 GB स्टोरेज तक वाले वेरियंट में लॉन्च किया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved