• img-fluid

    Asus ने भारत मे पेश किया Asus ExpertBook B9 (2021) लैपटॉप, जानें कीमत व फीचर्स

  • April 26, 2021

    इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Asus ने अपने लेटेस्‍ट Asus ExpertBook B9 (2021) लैपटॉप को हाल ही में भारत में किया गया है। यह काफी पतली बिल्ड के साथ आती है। इसमें यूएस मिलिट्री स्टैंडर्ड वाला मैटीरीयल प्रयोग किया गया है। यह 11th-generation Intel Core processor के साथ आती है और Intel Evo प्लेटफॉर्म वैरीफिकेश का प्रयोग करती है। यह 14 इंच का लैपटॉप 65W फास्ट चार्जिंग, Thunderbolt 4 कनेक्टिविटी और नॉइस कैंसेलेशन जैसी फीचर से लैस है जो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर आधारित है। Asus ने ExpertBook B9 (2021) से जनवरी महीने में CES 2021 के इवेंट में पर्दा उठाया था। यह इसके पिछले साल आई ExpertBook B9 का सक्सेसर है।

    Asus ExpertBook B9 (2021) price in India
    Asus ExpertBook B9 (2021) की कीमत भारत में 1,15,498 रुपये से शुरू होती है। जल्द ही यह नोटबुक Asus Exclusive Stores और अग्रणी पीसी स्टोर्स में देशभर में उलब्ध होगी। ExpertBook B9 का 2020 वर्जन 1,02,228 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था।


    Asus ExpertBook B9 (2021) लैपटॉप फीचर्स
    Asus ExpertBook B9 (2021) Windows 10 Pro या Windows 10 Home पर रन करती है। यह मॉडल दर मॉडल निर्भर करता है। नोटबुक में 14 इंच की फुलएचडी (1,920×1,080 pixels)LED-backlit डिस्पले है। इसका एस्पेक्ट रेश्यो 16:9 है और इसमें 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। अगर भीतरी फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 11th-generation Intel Core i5-1135G7 और Intel Core i7-1165G7 प्रोसेसर का विकल्प मिल जाता है। इसमें Intel Xe ग्राफिक्स है और साथ ही 8जीबी और 16जीबी की LPDDR4x रैम के विकल्प हैं।

    स्टोरेज कैपिसिटी की बात करें तो इसमें 2 टीबी की क्षमता के साथ ड्यूल M.2 NVMe PCI 3.0 है। साथ ही तेज परिणामों के लिए RAID 0 and RAID 1 सपोर्ट के साथ सिलेक्ट SKU हैं।
    कनेक्टिविटी के लिए इसमें इनपुट/आउटपुट की एक सीरीज है। जिसमें दो थंडरबोल्ट पोर्ट, एक यूएसबी 3.2 जेनरेशन 2 टाइप-ए, एचडीएमआई पोर्ट और ऑडियो कॉम्बो जैक है। डिवाइस में Wi-Fi 6 और Bluetooth v5 भी है।

    यह MIL-STD 810H यूएस मिलिट्री स्टैंडर्ड से मेल खाती है। इसकी बिल्ड बहुत ही पतली है। इसकी मोटाई 14.9mm है और इसका भार 1.005 किलोग्राम है।

    ExpertBook B9 (2021) चार 360 डिग्री फार फील्ड माइक्रोफोन के साथ आती है और इसमें Harman Kardon प्रमाणित स्पीकर हैं। यह घर से काम करते समय वीडियो कॉल्स में सहायता करते हैं। इसमें LED-backlit कीबोर्ड और साथ ही Asus NumberPad 2.0 भी है। NumberPad जब प्रयोग में नहीं होता है तो वह टचपैड में बदल जाता है। इसमें अमेजॉन एलेक्सा की एक इंटीग्रेशन है जिससे वर्चुअल असिस्टेंट से बात करते समय डिवाइस में दिया गया light bar प्रकाशित होता रहता है।

    सुरक्षा की दृष्टि से Asus ExpertBook B9 में fingerprint sensor और biometric-login webcam का सपोर्ट है। पासवर्ड और एन्क्रिप्शन कीज को सुरक्षित बनाने के लिए एक विश्वसनीय प्लेटफॉर्म मॉड्यूल चिप द्वारा भी कन्फिगर किया जा सकता है।

    Asus ExpertBook B9 (2021) में 66Wh की लीथियम पॉलीमर बैटरी है जो एक बार पूरी चार्ज होने के बाद पूरा दिन पावर देने का दावा करती है। इसमें 65W की फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट है और यूएसबी टाइप-सी भी है। कंपनी दावा करती है कि इसकी बैटरी 49 मिनट में 60 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है।

    Share:

    Samsung का ये दमदार स्‍मार्टफोन जल्‍द होगा लांच, मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स

    Mon Apr 26 , 2021
    स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी सेमसंग अपने दमदार Samsung Galaxy S20 FE स्‍मार्टफोन का 4G वेरिएंट जल्दी ही Qualcomm Snapdragon 865 SoC के साथ लॉन्च कर सकती है। सैमसंग ने Galaxy S20 FE को बीते वर्ष सितम्बर महीने में 4G और 5G दोनों ही मॉडल्स में लॉन्च किया था। इसके 4G वेरिएंट में Exynos 990 SoC है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved