img-fluid

Asus ने एक साथ लॉन्‍च किए दो नए लैपटॉप, फीचर्स देख आप भी हो जाएंगे खुश !

April 24, 2022

नई दिल्ली। इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी आसुस ने Asus Zenbook S 13 OLED और Zenbook Pro 15 Flip OLED को लॉन्च कर दिया है। यह दोनों कंपनी के जेनबुक सीरीज के तहत लॉन्च हुए है। कंपनी ने अभी इन लैपटॉप की कीमतों का खुलासा नहीं किया है। इन दोनों लैपटॉप को फिलहाल अमेरिका में लॉन्च किया गया है। आइए इन दोनों लैपटॉप के फीचर्स के बारे में जानते हैं….

Asus Zenbook S 13 OLED लैपटॉप स्पेसिफिकेशन
आसुस जेनबुक एस 13 फ्लिप में 2.8K ओएलईडी डिस्प्ले है जिसका रिस्पॉन्स टाइम 0.2ms और रिफ्रेश रेट 60Hz है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 16:10 है और ब्राइटनेस 550 निट्स है। डिस्प्ले की साइज 13.3 इंच है। यह नोटबुक डिस्प्ले DCI-P3 कलर गेमट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन है। अब रैम और स्टोरेज की बात करें तो लैपटॉप में 32 जीबी तक की LPDDR5 RAM और 1 टीबी तक की PCIe SSD स्टोरेज है। इस लैपटॉप में AMD Ryzen 5 6600U प्रोसेसर दिया गया है। वहीं बैटरी की बात करें तो यह लैपटॉप 67Whr की बैटरी से लैस है जिसे लेकर 10 घंटे तक के बैकअप का दावा है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 2 x थंडरबोल्ट 4 पोर्ट, 1x HDMI 2.0 पोर्ट और Wi-Fi 6E है। इसमें तीन यूएसबी टाईप-सी पोर्ट हैं जिनमें से एक चार्जिंग के लिए है।


Zenbook Pro 15 Flip के स्पेसिफिकेशन
इस लैपटॉप को आप टैबलेट की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह नोटबुक 12वीं जेनरेशन के इंटेल कोर i7-12700H प्रोसेसर से लैस है। इसमें 16 जीबी तक LPDDR5 रैम और 1टीबी तक NVMe M.2 SSD स्टोरेज है। इसमें 15.6 इंच की 2K OLED डिस्प्ले है। बैटरी की बात करें तो इस लैपटॉप में भी 67Whrकी बैटरी दी गई है जो सिंगल चार्ज में 10 घंटे का बैकअप देती है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इस डिवाइस में दो थंडरबोल्ट 4 पोर्ट, एक एचडीएमआई 2.0 पोर्ट, एक हेडफोन जैक और वाई-फाई 6ई सपोर्ट शामिल हैं। यह सिंगल-जोन RGB कीबोर्ड, पेन 2.0 सपोर्ट और फेशियल रिकॉग्निशन के लिए IR कैमरा के साथ आता है। नोटबुक में डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस जैसे कुछ ऑडियो फीचर भी शामिल हैं।

Share:

'मटका कहकर बुलाने लगे थे लोग', बॉडी शेमिंग को लेकर मृणाल ठाकुर का बड़ा खुलासा

Sun Apr 24 , 2022
नई दिल्ली। टीवी से बॉलीवुड में छलांग लगाने वालीं एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, वो इंडस्ट्री का जाना-माना नाम बन चुकी हैं। इन दिनों मृणाल अपनी फिल्म जर्सी को लेकर जबरदस्त चर्चा में हैं। फिल्म प्रमोशन के दौरान मृणाल ने कई खुलासे किए हैं। इसी बीच एक अंग्रेजी वेबसाइट के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved