• img-fluid

    Asus ने भारत में पेश किये 4 दमदार लैपटॉप, जानें किन खूबियों से है लैस, इतनी है कीमत

  • July 16, 2021

    इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Asus ने भारत में में अपने चार नए लैपटॉप लॉन्च किए हैं जिनमें Asus Chromebook Flip C214, Chromebook C423, Chromebook C523 और Chromebook C223 शामिल हैं। तीनों लैपटॉप की बिक्री फ्लिपकार्ट से होगी। इन चारों मॉडल को Chrome OS और Google एप्स के साथ खासतौर पर होम वर्क फ्रॉम होम के लिए पेश किया है। Asus Chromebook C423 और Chromebook C523 दोनों टच और नॉन टच डिस्प्ले का विकल्प मिलेगा।

    Asus Chromebook Flip C214, Chromebook C423, Chromebook C523, Chromebook C223 कीमत
    Asus Chromebook Flip C214 की कीमत 23,999  रुपये है और इसे सिंगल ग्रे में खरीदा जा सकता है। Asus Chromebook C423 के नॉन टच वेरियंट की कीमत 19,999 रुपये और टच वेरियंट की कीमत 23,999 रुपये है। दोनों मॉडल में सिल्वर कलर में खरीदे जा सकेंगे। Asus Chromebook C523 के नॉन टच की कीमत 20,999 रुपये और टच मॉडल की कीमत 24,999 रुपये है। इसे भी सिल्वर कलर में खरीदा जा सकेगा। Asus Chromebook C223 की कीमत 17,999 रुपये है। सभी लैपटॉप की बिक्री 22 जुलाई से फ्लिपकार्ट से होगी।

    Asus Chromebook Flip C214 लैपटॉप फीचर्स
    Asus Chromebook Flip C214 में 11.6 इंच की HD एंटी ग्लेयर डिस्प्ले है। इसमें इंटेल डुअल कोर Celeron N4020 प्रोसेसर के साथ इंटेल UHD ग्राफिक्स 600 है। इस लैपटॉप में 4GB LPDDR4 रैम और 64GB eMMC स्टोरेज मिलेगी जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकेगा। कनेक्टिविटी के लिए एक USB 3.2 Gen 1 टाईप-ए,  दो USB 3.2 Gen 2 टाईप-सी, 3.5mm (कॉम्बो) और एक माइक्रोएसडी कार्ड रीडर है। इसमें 50Whr की बैटरी है जिसे लेकर 11 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है।


    Asus Chromebook C423 लैपटॉप फीचर्स
    Asus Chromebook C423 में 14 इंच की HD डिस्प्ले है जिसकी ब्राइटनेस 200 निट्स है। इसमें इंटेल Celeron N3350 प्रोसेसर और इंटेल ग्राफिक्स 500 के साथ 4GB रैम और 64GB की स्टोरेज है जिसे 256GB तक बढ़ाया जा सकेगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें दो USB 3.2 Gen 1 टाईप-ए, दो USB 3.2 Gen 1 टाईप-सी, 3.5mm ऑडियो जैक और माइक्रोएसडी कार्ड रीडर है। इसमें 38Whr की बैटरी और 720 पिक्सलवाला वेबकैम है।

    Asus Chromebook C523 लैपटॉप फीचर्स
    Chromebook C523 में 15.6 इंच की HD डिस्प्ले है जिसकी ब्राइटनेस 200 निट्स है। इसमें इंटेल Celeron N3350 डुअल कोर प्रोसेसर, इंटेल एचडी ग्राफिक्स 500, 4GB रैम और 64GB की स्टोरेज है जिसे 2TB तक बढ़ाया जा सकेगा। इसमें 38Whr की बैटरी और 720 पिक्सल यानी HD वेबकैम है। इसमें दो USB 3.2 Gen 1 टाईप-ए, दो USB 3.2 Gen 1 टाईप-सी, 3.5mm ऑडियो जैक और माइक्रोएसडी कार्ड रीडर है। 

    Asus Chromebook C223 लैपटॉप फीचर्स
    Asus Chromebook C223 में 11.6 इंच की HD डिस्प्ले है जिसकी ब्राइटनेस 200 निट्स है। इसमें इंटेल Celeron N3350 डुअल कोर प्रोसेसर, इंटेल HD ग्राफिक्स 500, 4GB रैम और 32GB की स्टोरेज है जिसे 2TB तक बढ़ाया जा सकेगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें इसमें दो USB 3.2 Gen 1 टाईप-ए, दो USB 3.2 Gen 1 टाईप-सी, 3.5mm ऑडियो जैक और माइक्रोएसडी कार्ड रीडर है। इसमें 38Whr की बैटरी और 720 पिक्सल का कैमरा है।

    Share:

    मुख्यमंत्री शिवराज ने भावुक होकर दी अपनी तीन बेटियों को विदाई

    Fri Jul 16 , 2021
    विदिशा/भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) गुरुवार को अपनी तीन बेटियों की शादी (three daughters marrige) में दिन भर व्यस्त रहे। वे गणेश मंदिर पर कभी व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचते तो कभी विवाह स्थल पर व्यवस्था पर नजर रखते। वे सुबह से देर रात तक अपनी बेटियों की शादी में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved