नगांव (असम)। नगांव जिला मुख्यालय शहर में शुक्रवार को ऑल असम छात्र संघ (आसू) ने मानव श्रृंखला बनाकर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हम किसी भी शर्त पर नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को नहीं मानेंगे। केंद्र और राज्य सरकार सीएए को बलपूर्वक हमारे ऊपर थोपना चाहती है। वहीं प्रदर्शनकारियों ने कहा कि असम समझौता के 35 वर्ष बीत जाने के बाद भी इसे लागू नहीं किया गया। राज्य की सभी राजनीतिक पार्टियों के चुनावी एजेंडे असम समझौता शामिल होता है। लेकिन, कोई इस पर अमल नहीं करता है। असम समझौता को राजनीतिक पार्टी सिर्फ चुनावी मुद्दे के लिए व्यवहार करती है।
ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों से आसू छोटे-छोटे स्तर पर सीएए को लेकर विरोध प्रदर्शन का आयोजन शुरू किया है। राज्य की सत्ताधारी पार्टी भाजपा के प्रमुख नेता व राज्य के प्रभावशाली मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा ने एक संवाददाता सम्मेलन में पिछले दिनों कहा था कि आसू अब छात्र संगठन नहीं रह गया, बल्कि यह राजनीतिक पार्टी बन गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved