नई दिल्ली। सूर्य से ही पृथ्वी पर जीवन है। ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में भी सूर्य को सबसे अहम ग्रह (most important planet to the sun) मानते हुए ग्रहों के राजा (king of planets) का दर्जा दिया गया है क्योंकि सूर्य की स्थिति में छोटा सा भी परिवर्तन (small change in the position of the sun) लोगों की जिंदगी पर बड़ा असर डालता है. अभी सूर्य देव अपने बेटे शनि की राशि मकर में हैं और 13 फरवरी को अपने पुत्र शनि के ही स्वामित्व वाली दूसरी राशि यानी कुंभ में प्रवेश करेंगे. वे एक महीने तक इस राशि में रहेंगे. चूंकि कुंभ में गुरु बृहस्पति पहले से ही मौजूद हैं. इसलिए सूर्य का कुंभ में प्रवेश गुरु को अस्त कर देगा और यह स्थिति 5 राशि वालों के लिए अशुभ फल देगी.
इन राशियों वाले रहें सतर्क
कर्क (Cancer): कर्क राशि वालों को सूर्य का गोचर आर्थिक नुकसान करा सकता है. इस कारण पैसों की तंगी झेलनी पड़ सकती है. शायद कोई कीमती चीज भी गुम हो सकती है. लिहाजा सर्तक रहें।
सिंह (Leo): सिंह राशि के लोगों को यह समय बिजनेस-जॉब में कुछ चुनौती भरा हो सकता है. हो सकता है कोई नुकसान का सामना करना पड़े या उम्मीद के मुताबिक मेहनत का फल न मिले. लिहाजा निराश न हों और धैर्य से काम लें।
वृश्चिक (Scorpio): वृश्चिक राशि के लोगों को यह समय निजी जीवन में मुश्किलें लाएगा. खासतौर पर वर्क-लाइफ बैलेंस बनाने में नाकामयाब रहेंगे. जिससे घर में समस्याएं हो सकती हैं. तनाव हो सकता है।
मकर (Capricorn): मकर राशि वालों को सूर्य का गोचर आर्थिक नुकसान कराएगा. इससे आपकी आर्थिक स्थिति पर नकारात्मक असर पड़ सकता है. निवेश से भी नुकसान हो सकता है. घर में पैसों की समस्या के मामले छाए रहेंगे।
कुंभ (Aquarius): कुंभ राशि के जातक इस दौरान बड़े निर्णय लेने से बचें. गलत निर्णय नुकसान करा सकते हैं. अस्त गुरु भी भाग्य में कमी करेंगे. कुल मिलाकर यह समय धैर्य से निकालें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved