img-fluid

Astrology: शनिदेव की दृष्टि जीवन में मचाती है उथल-पुथल, जानिए बचने के उपाय

  • February 15, 2025

    उज्‍जैन। शनि सबसे क्रूर ग्रह (Saturn) मे से एक माना जाता है. जिसके ऊपर शनि की कुदृश्टि (Bad Vision) पड़ जाए. उसका जीवन उथल पुथल (Life turmoil) पड़ जाता है. जातक कोई अच्छा कार्य करने जाता हैं तो बुरा पड़ जाता है. लेकिन शनि की कृपा जिसके ऊपर पड़ जाती है उसको कभी भी धन, दौलत शोहरत नहीं घटती है, हालांकि शनि की टेढ़ी नजर से बचने के लिए ज्योतिषशास्त्र में कुछ उपाय बताए गए हैं.

    दरअसल, समस्त ग्रहों में सबसे ज्यादा ताकतवर दृष्टि शनि की होती है. शनि देव की दृष्टि कष्टकारी के साथ ही शक्तिशाली भी होती हैं. शनि के पास सातवीं के अलावा तीसरी और दसवीं दृष्टि भी होती है. ये दृष्टि जिस ग्रह, भाव या व्यक्ति पर पड़ती है, उसका नाश हो जाता है.

    शनि की दृष्टि अलग अलग ग्रहों पर पड़कर अलग अलग दुष्परिणाम पैदा करती है. तो आइए जानते हैं कि शनि की दृष्टि के क्या क्या नकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं.

    सूर्य पर दृष्टि
    अगर शनि की दृष्टि सूर्य पर पड़े को दांपत्य जीवन खराब होता है. पिता-पुत्र में संबंध अच्छे नहीं होते.

    चंद्रमा पर दृष्टि
    चंद्रमा पर दृष्टि हो तो तीव्र वैराग्य पैदा होता है. व्यक्ति सन्यासी होता है या मानसिक रोगी होता है.

    मंगल पर दृष्टि
    मंगल पर दृष्टि हो तो विस्फोट जैसी स्थिति आती है. और प्रचंड दुर्घटना के योग बनते हैं.

    बुध पर दृष्टि
    बुध पर दृष्टि हो तो व्यक्ति धूर्त, चालाक, होता है. त्वचा की समस्या हो जाती है.

    बृहस्पति पर दृष्टि
    बृहस्पति पर दृष्टि हो तो व्यक्ति पेट का रोगी होता है. व्यक्ति ज्ञानी और अहंकारी होता है.



    शनि की कु दृष्टि से बचने के लिए घर में करें यह उपाय
    ज्योतिष शास्त्र में सनी की को दृष्टि से बचने के लिए कुछ उपाय हैं. घर में हमेशा पूजा रूम बजरंगबली की तस्वीर या मूर्ति लगाकर रखें और हर रोज पूजा आराधना करें. इसके साथ ही शनिवार और मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें. इससे शनि के दुष्प्रभाव से छुटकारा मिलेगा और घर में कभी भी शनि की कुदृष्टि नहीं पड़ेगी.

    Share:

    नए इनकम टैक्स बिल का रिव्यू करेगी 31 सदस्यीय कमेटी, भाजपा सांसद बैजयंत पांडा अध्यक्ष

    Sat Feb 15 , 2025
    नई दिल्ली. केंद्रीय वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala sitharaman) द्वारा लोकसभा (Lok Sabha) में नया आयकर विधेयक (New Income Tax Bill) पेश करने के एक दिन बाद, अध्यक्ष ओम बिरला ने विधेयक की समीक्षा के लिए एक चयन समिति (Select Committee) का गठन किया. लोकसभा महासचिव द्वारा जारी एक आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved