जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

Astrology : साल 2025 में इस राशि में कहर बरपाएंगे शनि, कब लगेगी शनि की साढ़ेसाती

उज्‍जैन (Ujjain)। शनि (sani) ढाई साल में एक बार राशि परिवर्तन करते हैं। शनिदेव 2024 में राशि परिवर्तन नहीं करेंगे। अब शनिदेव 2025 में राशि परिवर्तन करेंगे। इस समय कुंभ, मकर व मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती (Saturn’s half-century) और कर्क, वृश्चिक राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है। शनि के राशि परिवर्तन करने से मकर राशि से शनि की साढ़ेसाती हट जाएगी और वृश्चिक, कर्क राशि के जातकों को शनि की ढैय्या से मुक्ति मिल जाएगी। ज्योतिषशास्त्र (Astrology) में शनिदेव को विशेष स्थान प्राप्त है।

शनि को पापी और क्रूर ग्रह कहा जाता है। शनि के राशि परिवर्तन को ज्योतिष में बहुत अधिक महत्वपूर्ण माना जाता है। शनि के राशि परिवर्तन से किसी राशि पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या शुरू हो जाती है तो किसी राशि से शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव खत्म हो जाता है। ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार हर व्यक्ति पर जीवन में एक न एक बार शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या जरूर लगती है।



मेष राशि
साढे़साती – 29 मार्च 2025 से 31 मई 2032 तक

ढैय्या- 13 जुलाई 2034 से 27 अगस्त 2036 तक
– 12 दिसंबर 2043 से 8 दिसंबर 2046 तक

वृषभ राशि
साढे़साती – 3 जून 2027 से 13 जुलाई 2034 तक

ढैय्या-
27 अगस्त 2036 से 22 अक्टूबर 2038 तक

मिथुन राशि
साढ़ेसाती – 8 अगस्त 2029 से 27 अगस्त 2036 तक

ढैय्या- 24 जनवरी 2020 से 29 अप्रैल 2022 तक
– 22 अक्टूबर 2038 से 29 जनवरी 2041 तक

कर्क राशि
साढ़ेसाती – 31 मई 2032 से 22 अक्टूबर 2038 तक

ढैय्या- 29 अप्रैल 2022 स 29 मार्च 2025 तक
– 29 जनवरी 2041 से 12 दिसंबर 2043 तक

सिंह राशि
साढ़ेसाती – 13 जुलाई 2034 से 29 जनवरी 2041 तक

ढैय्या- 29 मार्च 2025 से 3 जून 2027 तक

-12 दिसंबर 2043 से 8 दिसंबर 2046 तक

कन्या राशि
साढ़ेसाती – 27 अगस्त 2036 से 12 दिसंबर 2043 तक

ढैय्या- 3 जून 2027 से 8 अगस्त 2029 तक

तुला राशि
साढ़ेसाती – 22 अक्टूबर 2038 से 8 दिसंबर 2046 तक

ढैय्या- 24 जनवरी 2020 से 29 अप्रैल 2022 तक

– 8 अगस्त 2029 से 31 मई 2033 तक

वृश्चिक राशि
साढे़साती – 28 जनवरी 2041 से 3 दिसंबर 2049

ढैय्या- 29 अप्रैल 2022 से 29 मार्च 2025 तक

– 31 मई 2032 से 13 जुलाई 2034 तक

धनु राशि

साढ़ेसाती – 12 दिसंबर 2043 से 3 दिसंबर 2049 तक

ढैय्या- 29 मार्च 2025 से 3 जून 2027 तक

– 13 जुलाई 2034 से 27 अगस्त 2036 तक

मकर राशि

साढ़ेसाती – 26 जनवरी 2017 से 29 मार्च 2025 तक

ढैय्या- 3 जून 2027 से 8 अगस्त 2029 तक

– 27 अगस्त 2036 से 22 अक्टूबर 2038 तक

कुंभ राशि
साढ़ेसाती – 24 जनवरी 2020 से 3 जून 2027 तक

ढैय्या- 8 अगस्त 2029 से 31 मई 2032 तक

– 22 अक्टूबर 2038 से 29 जनवरी 2041 तक

मीन राशि
साढ़ेसाती – 29 अप्रैल 2022 से 8 अगस्त 2029 तक

ढैय्या – 31 मई 2032 से 13 जुलाई 2034 तक

29 जनवरी 2041 से 12 दिसंबर 2043 तक

Share:

Next Post

पीएम नेतन्याहू ने कहा, इजरायल की सेना हमास का अंत करने के नजदीक

Wed Jul 3 , 2024
तेल अवीव: इजरायल (Israel) और हमास (Hamas) के बीच संघर्ष जारी है। इजरायली प्रधानमंत्री (PM)  बेंजामिन नेतन्याहू (benjamin netanyahu) ने अब बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि IDF हमास की सैन्य शाखा को पूरी तरह खत्म करने के करीब है। वहीं संयुक्त राज्य अमेरिका (America) ऐसा नहीं चाहता है। क्योंकि अमेरिका ने चेतावनी दी […]