• img-fluid

    Astrology: अपनी ही राशि में अस्‍त शनि बरपाएंगे कहर, इन 8 राशि वालों पर भारी पड़ेंगे अगले 33 दिन

  • January 23, 2022

    नई दिल्‍ली। ज्योतिष शास्‍त्र (Astrology) के मुताबिक ग्रहों की स्थिति (change in planetary positions) में हुआ हर परिवर्तन अच्‍छा-बुरा असर डालता है. लेकिन यह परिवर्तन यदि शनि की स्थिति में हो तो प्रभाव कई गुना बढ़ जाता है. कल यानी कि 22 जनवरी 2022 को क्रूर देवता शनि अस्‍त (cruel deity shani set) हो गए हैं. वे 33 दिन तक अपनी ही राशि में अस्‍त रहेंगे। यह समय 8 राशि वालों के लिए के लिए बेहद मुश्किल रहने वाला है।

    हो सकता है पैसों का नुकसान
    मेष (Aries): मेष राशि के लोगों को यह 33 दिन तनाव देंगे. वर्कप्‍लेस पर मुश्किलें पैदा करेंगे. काम में मन नहीं लगने से परेशान रहेंगे. कामों में आ रहीं रुकावटें परेशान करेंगी।


    मिथुन (Gemini): मिथुन राशि के लोग के काम नहीं बनेंगे. बार-बार रुकावटें आएंगी. ये समय करियर में भी चुनौतियां लाएगा. काम का दबाव रहेगा. धैर्य से ये समय निकालें।

    कर्क (Cancer): कर्क राशि के लोगों को रिश्‍तों के मामले में परेशानियां उठानी पड़ सकती हैं. करियर में मनपसंद तरक्‍की नहीं मिलने से निराशा रहेगी. बॉस और सहयोगियों के साथ संबंध ठीक नहीं रहेंगे।

    तुला (Libra): तुला राशि के लोगों को यह समय घर-परिवार, पैसे, करियर में मुश्किलें देगा. तनाव हावी रहेगा. बेहतर होगी कि मडिटेशन या मंत्र जाप का सहारा लें।

    वृश्चिक (Scorpio): वृश्चिक राशि के लोगों को हर काम में रुकावट या देरी का सामना करना पड़ेगा. काम में मन नहीं लगेगा. वर्कप्‍लेस पर कोई ऐसी स्थिति बन सकती है, जिसे आपको मन मारकर स्‍वीकार करना पड़ेगा।

    धनु (Sagittarius): धनु राशि के लिए यह समय ना तो मेहनत का फल दिलाएगा और नहीं सम्‍मान. इससे आपको निराशा होगी और आप अपने काम में बदलाव करने की भी योजना बना सकते हैं।

    Share:

    IND vs SA: आखिरी वनडे आज, KL Rahul करेंगे ये 3 बड़े बदलाव, आज इस Playing 11 के साथ उतरेगा भारत!

    Sun Jan 23 , 2022
    नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ (against) टीम इंडिया (Team India) अपनी लाज बचाने के लिए तीसरे वनडे मुकाबले (3rd ODI match) में उतरेगी. तीन मैचों की सीरीज में पहले ही 2-0 से हार चुकी टीम इंडिया अब आखिरी मैच में जीत हासिल कर इस दौरे से कुछ अच्छा लेकर घर जाना चाहेगी। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved