डेस्क। बिग बॉस 15 में जहां वीआईपी कंटेस्टेंट्स के आने से लगातार वाइल्ड कार्ड एंट्री और नॉन वीआईपी सदस्यों के बीच झगड़ा देखने को मिल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा का प्यार हर दिन के साथ बढ़ता हुआ नजर आ रहा हैं। घर में और बाहर से आए हुए मेहमान लगातार करण और तेजस्वी के रिश्ते पर बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक तरफ जहां कुछ लोगों को ये लग रहा है कि दोनों गेम के लिए साथ हैं तो वहीं कुछ लोगों को दोनों की जोड़ी बहुत पसंद आ रही है।
करण कुंद्रा ने किया शादी को लेकर खुलासा
करण और तेजस्वी दोनों ही इस बात को स्वीकार कर चुके हैं कि वो दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं। दोनों हर समय एक-दूसरे के साथ खड़े होते हुए नजर आते हैं। दोनों का ये क्यूट बॉन्ड लोगों को भी पसंद आता है। एक तरफ जहां तेजस्वी इस रिश्ते में आगे बढ्ने के लिए समय ले रहे हैं तो वहीं करण को देखकर ये लग रहा है कि वो अपने रिश्ते को अगले स्तर पर ले जाने के लिए बिलकुल तैयार हैं।
ज्योतिष ने की थी भविष्यवाणी
हाल ही में करण कुंद्रा ने अपनी शादी पर ज्योतिष द्वारा की गई भविष्यवाणी के बारे में बात की। जहां रश्मि देसाई भी करण कुंद्रा को टीज करती हुई नजर आईं। करण के शमिता और रश्मि के साथ बातों-बातों में कहा कि उन्हें ज्योतिष ने कहा था कि वो अपनी उम्र से काफी कम उम्र की लड़की के साथ शादी करेंगे। जिसे सुनकर शमिता काफी हैरान हो गईं।
रश्मि ने कहा तेजस्वी नहीं करेगी
करण ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि मेरे ज्योतिष ने तो मुझे ये भी कहा है कि मेरी मार्च तक शादी हो जाएगी। जिसके बाद करण का मजाक उड़ाते हुए रश्मि ने कहा, तेजस्वी इस बात के लिए राजी नहीं होगी। जिसके बाद करण ने कहा कि रातों-रात कुछ भी बादल सकता है।
रितेश ने उठाए तेजस्वी और करण के रिश्ते पर सवाल
एक तरफ जहां करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश ने दिल खोलकर रितेश का स्वागत किया। तो वहीं रितेश ने उमर तेजस्वी और करण को घर का सबसे फेक कंटेस्टेंट बताया। रितेश ने उन दोनों के रिश्ते को लेकर भी सवाल खड़े किए। राखी सावंत ने तेजस्वी प्रकाश को घर का सबसे बोरिंग कंटेस्टेंट बताया, लेकिन उनके पति रितेश ने तो तेजस्वी और करण के रिश्ते पर सवाल उठाते हुए उन्हें फेक ही बता दिया।
तेजस्वी ने कहा प्यार करती हूं
एक तरफ करण कुंद्रा ने जहां तेजस्वी को अब तक ये कहा है कि वो उन्हें पसंद करते हैं तो वहीं दूसरी तरफ तेजस्वी ने खुलेआम राखी सावंत के सामने कहा कि वो करण से प्यार करती हैं और इस बारे में उन्हें किसी को भी समझाने की जरूरत नहीं है। तेजस्वी ने राखी को ये भी बोला कि आप मुझे कितना भी भड़का लो मैं आपकी बातों से उसे जज नहीं करूंगी क्योंकि मुझे उस पर भरोसा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved