नई दिल्ली। मासिक शिवरात्रि (Masik Shivratri 2022) हर महीने कृष्ण पक्ष के 14वें दिन यानि चतुर्दशी को मनाई जाती है। जनवरी के इस महीने में चतुर्दशी तिथि 30 जनवरी (Chaturdashi date 30 January) दिन रविवार की शाम 5 बजकर 27 मिनट पर शुरू हो रही है, जो अगले दिन 31जनवरी को दोपहर 2 बजकर 14 मिनट तक रहेगी। ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र (Astrologer Dr. Arvind Mishra) ने बताया मासिक शिवरात्रि की पूजा मध्य रात्रि में होती है, इसलिए 30 जनवरी की रात को ही शिव जी की पूजा करना शुभ रहेगा. इसी दिन जातक मासिक शिवरात्रि का व्रत रखें।
मासिक शिवरात्रि व्रत विधि (Masik Shivratri Puja vrat vidhi)
1- मासिक शिवरात्रि वाले दिन आप सूर्योदय से पहले उठकर स्नान आदि कर लें.
2- मंदिर में जा कर भगवान शिव और शिव परिवार यानि माता पार्वती, गणेश जी, कार्तिक, नंदी जी की पूजा करें.
3- शिवलिंग का रुद्राभिषेक जल, शुद्ध घी, दूध, शक़्कर, शहद, दही आदि से करें.
4- शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा और श्रीफल चढ़ाएं. ध्यान रहे कि बेलपत्र अच्छी तरह साफ़ किये होने चाहिए.
5- शिव पूजा करते समय आप शिव पुराण, शिव स्तुति, शिव अष्टक, शिव चालीसा और शिव श्लोक का पाठ करें.
6-अगले दिन भगवान शिव की पूजा करें और दान आदि करने के बाद अपना उपवास खोलें।
शिव जी की पूजा में ना करें ये गलती
मासिक शिवरात्रि में भगवान शिव की पूजा और व्रत में कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए. मासिक शिवरात्रि व्रत का उद्यापन विधिवत तरीके से करें. शिवरात्रि पर भगवान शिव की पूजा मध्य रात्रि के समय होती है. पूजा के समय श्री हनुमान चालीसा का पाठ भी करें. ऐसा करने से उपासक की आर्थिक परेशानी दूर होती हैं. यदि कोई भी सच्चे मन और पूरी निष्ठा से भगवान की पूजा और उनका स्मरण करेगा उसे मनोवांछित फल अवश्य प्राप्त होगा. मान्यता है कि मासिक शिवरात्रि के दिन शिव पार्वती की पूजा व्यक्ति को हर तरह के कर्जों से मुक्ति दिलाती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved