उज्जैन । ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार गुरु ग्रह 14 मई 2025 की देर रात वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. गुरु ग्रह की कुंडली (Horoscope) में शुभ स्थिति जातक को अपार धन, सुख, मान-सम्मान देती है. उसे ज्ञानी और धार्मिक-आध्यात्मिक बनाती है. गुरु का मिथुन राशि में प्रवेश सभी 12 राशियों पर बड़ा असर डालेगा. वहीं 4 राशि वालों को विशेष लाभ देगा.
वृषभ राशि
देवगुरु बृहस्पति अभी वृषभ राशि में हैं और इस राशि से निकलकर इसे लाभ देंगे. इन जातकों को धन लाभ हो सकता है. मान-सम्मान बढ़ेगा. पद-प्रतिष्ठा बढ़ेगी. नौकरी-व्यापार में उन्नति मिलेगी. सरकारी क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए समय अच्छा है.
मिथुन राशि
गुरु गोचर करके मिथुन राशि में ही आएंगे और इन जातकों को बहुत लाभ देंगे. कारोबार में जबरदस्त तेजी रहेगी. जीवन में धन-वैभव, समृद्धि बढ़ेगी. कोई बड़ी इच्छा पूरी हो सकती है. नौकरी करने वालों को प्रमोशन मिलेगा. रुका हुआ धन मिलेगा. सम्मान बढ़ेगा. सरकारी नौकरी पाने की कोशिश कर रहे जातकों को सफलता मिल सकती है.
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए गुरु का राशि परिवर्तन कई क्षेत्रों में लाभ देगा. अविवाहित लड़के-लड़कियों की शादी हो सकती है. ज्ञान बढ़ेगा. उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सफलता मिलेगी. सुख मिलेगा. किस्मत का साथ मिलेगा. सरकारी क्षेत्र से जुड़े लोगों को लाभ होगा. धर्म-कर्म में रुचि लें.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved