img-fluid

Astrology : जल्दी शादी करना चाहते हैं तो जरूर करें ये उपाय, घर में बज उठेगी शहनाई

January 24, 2022

नई दिल्ली। हिंदू धर्म में विवाह (marriage in hinduism) 16 संस्कारों में से एक है। धार्मिक मान्यता है विवाह संस्कार (Marriage rituals) के बिनी इंसान का जीवन सफल नहीं होता है. विवाह में देरी के कई कारण होते हैं। ज्योतिष के मुताबिक कई बार ग्रह-नक्षत्रों (planets and constellations) के कारण विवाह में विलंब (Delay in marriage) होता है। कई बार को शादी की बाद पक्की हो जान के बावजूद भी विवाह टल जाता है। ऐसे में कुछ उपाय विवाह में आ रही बाधाओं को दूर करनें मददगार हो सकते हैं. ये उपाय क्या हैं इसे जानते हैं…


पश्चिम-उत्तर की दिशा में बेडरूम
वास्तु शास्त्र के अनुसार जो विवाह करना चाहते हैं, उनका कमरा हमेशा पश्चिम-उत्तर की दिशा में होना चाहिए। यदि ऐसा संभव न हो तो ऐसे में उत्तर दिशा में कमरा बनवाना चाहिए। इसके अलावा पलंग को दीवार से उचित दूरी बनाकर रखना चाहिए।

गुरुवार का व्रत
विवाह के लिए इच्छुक जातक को गुरुवार के दिन व्रत रखना चाहिए, साथ ही इस दिन केले के पेड़ की पूजा करनी चाहिए. इसके अलावा पीली वस्तुओं का दान करना लाभकारी होता है. साथ ही साथ गाय को गुड़ मिश्रित चने की आटा में हल्दी मिलाकर खिलाना चाहिए. संभव हो तो विष्णु के 108 नामों का जाप करें. इससे विवाह में आ रही अड़चनें दूर होती हैं।

धारण करें 6 मुखी रुद्राक्ष
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक विवाह संबंधी समस्या को दूर करने के लिए 6 मुखी रुद्राक्ष धारण करना लाभकारी है. इस रुद्राक्ष को भगवान कार्तिकेय का रूप माना जाता है. इसे पहनने से विवाह संबंधी समस्याएं दूर होती हैं।

शिवलिंग पर जल
नियमित शिवलिंग पर जल अर्पित करें. शिवलिंग पर जल के अतिरिक्त गाय के कच्चे दूध और बेलपत्र भी अर्पित करें. इसके बाद भगवान शिव से अपनी मनोकामना कहें. कुंवारी कन्याएं 16 सोमवार का व्रत रख सकती हैं. साथ ही पार्वती मंगल का पाठ भी कर सकती हैं. ऐसा करने से शीघ्र विवाह का योग बनता है।

पूर्णिमा के दिन वट वृक्ष की पूजा
किसी भी पूर्णिमा के दिन बरगद के वृक्ष की 108 बार परिक्रमा करें. इसके अलावा गुरुवार के दिन वट वृक्ष को जल अर्पित करें. इससे विवाह में आ रही बधाएं जल्द ही दूर हो जाती हैं और विवाह का योग बनता है।

Share:

COVID-19: ओमिक्रॉन का भारत में कम्युनिटी Spread शुरू, जानें कितना घातक है नया सब-वेरिएंट BA.2

Mon Jan 24 , 2022
नई दिल्ली। ओमिक्रॉन वेरिएंट के सामुदायिक प्रसार (Omicron Variant Community Spread) की वजह से भारत में कोविड-19 के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. इस बीच, ओमिक्रॉन के खोजे गए नए सब-वेरिएंट जिसे बीए.2 (Sub Variant BA.2) कहा जाता है, यूरोपीय और एशियाई देशों में एक घातक वायरस स्ट्रेन के तौर पर उभरा है, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved