img-fluid

Astrology: इन पौधों को घर में उगाने से नाराज हो सकते हैं पितृ, रहें सतर्क

April 14, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। घर की साज सज्जा (home decor) के लिए कई बार कुछ पौधों का लाना शुभ (Bringing plants is auspicious) होता है. लेकिन लगातार घर में कोई अप्रिय घटना घट रही हो तो यह किसी दोष (Pitra Dosh) का कारण हो सकती है. दरअसल वास्तु शास्त्र (Vaastu Shaastra) के अनुसार यदि घर में अपने आप कोई पौधा (plants) जन्म जाए तो यह अप्रिय घटना का कारण बन सकती है।

कई बार व्यक्ति यह महसूस करता है कि बिना किसी वजह उसके जीवन में कोई ना कोई समस्या आए जा रही है. इसके पीछे और कोई नहीं बल्कि पितृ दोष की वजह हो सकती है. कई बार घटित हुई घटना पितृ दोष की ओर इशारा करती हैं. दरअसल वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में एक ऐसा पौधा का उगना पितृ दोष का कारण बन सकती है. चलिए विस्तार में इस पौधे के बारे में जानें साथ ही इससे बचने के उपाय।


पितृ दोष वाला पौधा
वास्तु शास्त्र की मानें तो यदि घर में बिना लगाएं ही पीपल का पेड़ लग जाए तो यह पितृ दोष का कारण बन सकता है. जिसके निवारण के लिए व्यक्ति को तुरंत ही इस उपाय को अपनाना चाहिए वरना कई प्रकार की मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

जानें पितृ दोष का निवारण
यदि घर में पीपल का पेड़ अपने आप उग जाए तो यह पितृ दोष की वजह तो बन सकता है. जिससे बचने के लिए व्यक्ति को तुरंत ही पितृ का तर्पण करना चाहिए।

क्या करें पीपल के पौधे का
पीपल का पौधा यदि घर में खुद से उग जाए तो उसे तुरंत ही उस जगह से हटा दें. ध्यान रखें कि हटाने के ठीक 45 दिन पहले इसमें प्रतिदिन जल जरूर अर्पित करें साथ ही पूजा भी करें. फिर इस पौधे को 45 दिन बाद उस जगह से निकालकर किसी साफ जगह पर लगा दें. ऐसा करने से पितृ दोष से छुटकारा मिल जाएगा. साथ ही पौधे को भी कोई नुकसान नहीं होगा।

Share:

सूर्यदेव ने उच्च राशि में किया प्रवेश, ये पांच राशि वाले रहें सावधान

Sun Apr 14 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। हर ग्रह (Every planet) किसी भी राशि (zodiac sign) में एक निश्चित समय तक विराजमान रहता है. सूर्य (Surya Gochar) किसी भी राशि में एक माह तक रहते हैं. 13 अप्रैल रात 9 बजकर 15 पर मेष राशि में प्रवेश (entered Aries) कर गए हैं और 13 मई तक इसी राशि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved