• img-fluid

    Astrology: इन 5 राशि वालों के शुरू हुए अच्‍छे दिन, त्रिग्रही योग दिलाएगा बंपर पैसा

  • February 06, 2022

    नई दिल्‍ली। साल 2022 की शुरुआत में ही यह दूसरा मौका है, जब शनि की राशि (Saturn’s zodiac) में मकर में त्रिग्रही योग (trigrahi yoga) बन गया है. जनवरी महीने में भी मकर में एकसाथ 3 प्रमुख ग्रह मौजूद थे। इसके बाद फरवरी में ग्रहों की स्थिति में हुए परिवर्तनों (changes in planetary positions) ने फिर से मकर राशि में त्रिग्रही योग बना दिया है। इस समय मकर राशि में शनि, सूर्य और बुध ग्रह हैं. बुध इससे पहले मकर राशि में ही टेढ़ी चाल चल रहे थे लेकिन अब वे मार्गी हो गए हैं। बुध की सीधी चाल और एक ही राशि में सूर्य, शनि के साथ मौजूदगी ने दिलचस्‍प त्रिग्रही योग बना दिया है, जिसका बेहद शुभ असर 5 राशि वालों पर पड़ रहा है. बुध मकर राशि में 6 मार्च तक रहेंगे, वहीं सूर्य 13 फरवरी तक रहेंगे।


    इन राशि वालों को होगा धन लाभ
    वृषभ राशि (Taurus): वृषभ राशि वालों के लिए त्रिग्रही योग बेहद शुभ है. उन्‍हें धन से जुडे़ लगभग सभी कामों में बड़ी सफलता मिल सकती है, फिर चाहे वह निवेश से लाभ हो या लॉटरी का लगना. खासतौर पर शनि से संबंधित क्षेत्रों जैसे लोहा, तेल आदि से जुड़े काम करने वालों और लेखन, वकालत, मीडिया, मार्केटिंग से जुड़े लोगों को बड़ा फायदा हो सकता है. इन लोगों का काम अच्‍छा चलेगा, तारीफ मिलेगी और धन लाभ भी हो सकता है. भोजन, वस्‍त्र आदि में हरे रंग का उपयोग लाभ का प्रतिशत कई गुना बढ़ा देगा।

    कन्या राशि (Virgo): कन्‍या राशि के लोगों को त्रिग्रही योग करियर में बड़ा लाभ कराएगा. कारोबारियों के लिए भी यह समय कोई बड़ी डील करा सकता है. सेहत अच्‍छी रहेगी. किस्‍मत का भरपूर साथ मिलेगा. कुछ मिलाकर हर काम में सफलता मिलेगी और धन लाभ होगा।

    धनु राशि (Sagittarius): धनु राशि के लोगों को त्रिग्रही योग जमकर धन लाभ कराएगा. जॉब हो या बिजनेस दोनों में सफलता मिलेगी. सेल, ट्रेडिंग, रियल स्‍टेट से जुड़े लोगों के लिए यह समय शानदार है. नया जॉब ऑफर मिल सकता है. प्रमोशन-इंक्रीमेंट के योग हैं. शनि देव की कृपा से कोई तगड़ा लाभ हो सकता है।

    मकर राशि (Capricorn): मकर राशि के जातकों को मकर राशि में ग्रहों की यह स्थिति धन लाभ कराएगी. किस्‍मत की मदद से सारे काम सफलता से पूरे होंगे. विवाह तय हो सकता है. शादीशुदा लोगों के लिए भी यह समय अच्‍छा रहेगा. शनि से जुड़े क्षेत्रों में काम करने वालों को तरक्‍की और धन लाभ मिलेगा।

    मीन राशि (Pisces): मीन राशि के जातकों को यह समय अच्‍छा धन लाभ कराएगा. खासतौर पर प्रॉपर्टी, मीडिया, ट्रांसपोर्ट, टीवी, मनोरंजन जगत से जुड़े लोगों के लिए यह समय बहुत फलदायी है. विदेशों से जुड़े काम करने वाले लोगों को भी फायदा होगा।

    Share:

    लता मंगेशकर का 92 वर्ष कि आयु में निधन

    Sun Feb 6 , 2022
    मुंबई। भारत (India) की स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का निधन हो गया है। 92 साल की उम्र में लता मंगेशकर ने अंतिम सांस ली है। लता मंगेशकर के निधन की खबर से मनोरंजन जगत में सन्नाटा पसर गया है। लता मंगेशकर को हुआ था कोरोना लता मंगेशकर लगभग एक महीने से बीमार चल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved