img-fluid

Astrology: इन 4 राशि वालों के लिए बेहद शुभ है गणेशोत्‍सव, करियर-पैसा सब देंगे गणपति बप्‍पा

September 11, 2021

नई दिल्‍ली। घर-घर में गणपति (Ganpati) विराजने के साथ गणेश उत्सव की शुरुआत (Ganesh festival begins) हो चुकी है. गणपति के आगमन से लोगों के मन में उल्‍लास है. अनंत चतुर्दशी तक अपने भक्‍तों के साथ रहते हुए गणपति बप्‍पा उन पर अपनी कृपा बरसाएंगे. इस दौरान कुछ ग्रह परिवर्तन भी होंगे, जो सभी राशियों (Zodiac Sign) पर अपना असर दिखाएंगे.

 

ज्‍योतिषीय गणना के लिहाज से गणेशोत्‍सव के ये दिन कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ (Auspicious) होने जा रहे हैं. इस दौरान गणपति की कृपा से इन राशि वालों की तरक्‍की होगी और जिंदगी में नई खुशियां दस्‍तक देंगी।


इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे गणपति बप्‍पा
वृष (Taurus): इस राशि के जातकों पर गणपति बप्‍पा अगले 9 दिनों तक विशेष कृपा बरसाते हुए उन्‍हें ऐसी सौगात देंगे जो उन्‍हें लंबे समय तक खुशी देगी. आर्थिक तौर पर मजबूती आएगी. लंबे समय से रुका हुआ काम बनेगा. निवेश करने के लिए भी यह अच्‍छा समय है.

मिथुन (Gemini): इस राशि के जातकों के लिए यह समय करियर के लिहाज से बेहतरीन साबित होगा. उन्‍हें पद और पैसा दोनों मिलेगा. आर्थिक स्थिति अच्‍छी होगी. परिवार में खुशियां आएंगी.

सिंह (Leo): सिंह राशि के जातकों के लिए यह समय करियर में अच्‍छा रहेगा. कामों में सफलता मिलेगी. कामों की तारीफ होगी. यह समय आर्थिक लाभ भी कराएगा. निवेश करने के लिए भी यह समय अच्‍छा है.

कन्या (Virgo): कन्या राशि के जातकों के लिए यह समय पारिवारिक जिंदगी के लिहाज से बहुत अच्‍छा है. परिवार के साथ यादगार समय बिताएंगे. किसी धार्मिक कार्य में हिस्‍सा ले सकते हैं. आर्थिक स्थिति भी अच्‍छी रहेगी।

Share:

मोबाईल में Screen Guard लगाने से आ सकती है दिक्‍कत, जाने इसके पीछे का कारण ?

Sat Sep 11 , 2021
नई दिल्ली । नया फोन (Phone) खरीदते ही ज्यादातर लोग उस पर टेंपर्ड (Tempered Glass) लगवा लेते हैं ताकि फोन की स्क्रीन (Screen) को प्रोटेक्ट किया जा सके. लेकिन ऐसे लोगों की संख्या बहुत कम है जो ये जानते हैं कि स्क्रीन गार्ड (screen guard) मोबाइल को नुकसान पहुंचाता है. इससे न सिर्फ कॉलिंग (calling) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved