img-fluid

AstraZeneca के कोरोना रोधी टीके के इस्तेमाल पर Germany, France और Italy में अस्थायी रोक

March 16, 2021

बर्लिन । दवा नियंत्रक ने एहतियाती कदम उठाते हुए एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) के Corona कोविड-19 रोधी टीके के इस्तेमाल पर अस्थायी रोक लगा दी। टीका लेने के बाद रक्त के थक्के बनने की घटनाओं संबंधी खबरें आने के बाद यह कदम उठाया गया है। इटली ने कहा कि यह फैसला अन्य यूरोपीय देशों की ओर से उठाए गए कदमों के मद्देनजर लिया गया। इटली के उत्तरी पिडमोंट क्षेत्र में 57 वर्षीय एक शिक्षक ने शनिवार को anti-Corona vaccine टीका लगवाया था और रविवार सुबह उसकी मौत हो गई।



इस मामले सहित अन्य ऐसे मामलों में शवों को परीक्षण के लिए भेजा गया है। फ्रांस और जर्मनी (France and germany) ने भी सोमवार को टीके के इस्तेमाल पर अस्थायी रोक लगा दी। वहीं, एस्ट्राजेनेका और वैश्विक स्वास्थ्य अधिकारियों ने दावा किया है कि टीका सुरक्षित है। फ्रांस के राष्ट्रपति एमनुएल मैक्रों ने कहा है कि फ्रांस में एस्ट्राजेनेका कोरोना वायरस टीके का इस्तेमाल एहतियात के तौर पर निलंबित किया जा रहा है। हालांकि किन वजहों से ऐसा किया जा रहा है, इस बारे में उन्होंने विस्तृत जानकारी नहीं दी।

जर्मनी ने भी एस्ट्राजेनेका कोविड टीके के संभावित दुष्प्रभावों के बारे में आई खबरों के बाद इसके इस्तेमाल पर रोक लगा दी। सरकार ने कहा है कि टीका लगाने वालों के शरीर में रक्त के थक्के जमने की खबरों के मद्देनजर यह कदम उठाया गया।

 

Share:

Honda CB500X एडवेंचर बाइक भारत में लांच, जानें कीमत व फीचर्स

Tue Mar 16 , 2021
आज के इस आधुनिक युग में टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में दिन प्रतिदिन प्रगति देखने के मिल रही है एक से बढ़कर एक दो पाहिया वाहन शानदार फीचर्स के साथ लांच हो रहें हैं । वाहन निर्माता कंपनी Honda ने CB500X होंडा एडवेंचर बाइक को कई शानदार फीचर्स के साथ भारत में लांच कर दिया गया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved