नई दिल्ली। टीके (Vaccine) बनाने वाली कंपनी एस्ट्राजेनेका की एक स्टडी में दावा किया गया है कि इंजेक्शन (injection) के माध्यम से दिए गए एंटीबॉडी ट्रीटमेंट(Antibody treatment) से कोविड-19 (Covid-19) के प्रकोप या इस बीमारी से मौत के जोखिम में कमी देखी गई है. हल्के से मध्यम लक्षण वाले कोविड-19(Covid-19) के ऐसे रोगियों को दिये गये उपचार की तुलना में ये परिणाम प्रभावी हैं जो अस्पताल में भर्ती नहीं हैं.
खबरों के मुताबिक ब्रिटिश-स्वीडिश बायोफार्मास्युटिकल कंपनी (British-Swedish biopharmaceutical company) का कहना है कि इंट्रामस्क्युलर (IM) इंजेक्शन द्वारा दी गई AZD7442 की 600mg की एक खुराक ने गंभीर COVID-19 होने या मृत्यु (किसी भी कारण से) के जोखिम को 50 प्रतिशत तक कम कर दिया. जो कि आउट पेशेंट में प्लेसीबो की तुलना में सात दिनों या उससे कम समय के सेमप्टोमेटिक थे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved