• img-fluid

    AstraZeneca कोरोना वैक्‍सीन के साइड इफेक्ट से सामने आ रही नई दिक्‍कत, WHO ने चेताया

  • July 27, 2021


    WHO ने Janssen (जॉनसन एंड जॉनसन) और AstraZeneca जैसी एडिनोवायरस वेक्टर कोविड वैक्सीन पर चिंता जाहिर की है। वैक्सीन सेफ्टी पर बनी ग्लोबल एडवाइजरी कमिटी (GACVS) ने अपने बयान में ‘गुलियन बैरे सिंड्रोम’ (GBS) का जिक्र किया है जो कि एक ऑटोइम्यून डिसॉर्डर है। इसमें इम्यून अपने शरीर के नर्व्स सिस्टम को डैमेज करने लगता है।

    WHO की ग्लोबल एडवाइजरी कमिटी की ओर से दी गई चेतावनी में कहा गया कि Janssen और AstraZeneca वैक्सीन के शॉट से इम्यून सिस्टम डिसॉर्डर की समस्या हो सकती है। यह बीमारी कमजोर मांसपेशियां, दर्द, सुन्नपन और पैरालाइज की दिक्कत को ट्रिगर कर सकती है।

    GACVS ने 13 जुलाई को Janssen और AstraZeneca वैक्सीन से होने वाले ऐसे गंभीर लक्षणों की रिपोर्ट पर एक वर्चुअल कॉन्फ्रेंस की थी। बता दें कि ये दोनों ही वैक्सीन एडिनोवायरस प्लेटफॉर्म को अपनी रीढ़ की तरह इस्तेमाल करती हैं। Oxford-AstraZeneca वैक्सीन को भारत में कोविशील्ड के नाम से मैनुफैक्चर किया गया है।



    एक्सपर्ट ने बताया कि GBS इंफेक्शन सहित कई कारणों से उत्पन्न हो सकता है। ये दिक्कत पुरुषों और 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों में ज्यादा देखी जा सकती है। ग्लोबल एजेंसी ने कहा कि वैक्सीनेशन के बाद इसके मामले गुप्त रूप से बढ़ सकते हैं। साल 2011 के एक रिव्यू और मेटा एनालिसिस के मुताबिक, यूरोप और नॉर्थ अमेरिका में एक लाख में से 0।8-1।9 मामलों में GB सिंड्रोम का अनुमान लगाया गया है।

    WHO के मुताबिक, यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी की फार्माकोविजिलेंस रिस्क एसेस्मेंट कमिटी (PRAC) ने 9 जुलाई को Vaxzevria (यूरोप में मैनुफैक्चर्ड एस्ट्राजेनेका वैक्सीन) को लेकर एक बयान जारी किया था। इसमें वैक्सीनेशन के बाद GBS को लेकर सतर्क रहने की सिफारिश की गई थी। हालांकि, वे वैक्सीन के साथ GBS की ना तो पुष्टि कर सके और ना इससे इनकार कर सके।

    , यूरोपियन यूनियन में 27 जून 2021 तक वैक्सीनेशन के बाद GBS के कुल 227 मामले दर्ज किए गए थे। यहां 20 जून 2021 तक Vaxzevria से करीब पांच करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है।

    जॉनसन एंड जॉनसन द्वारा निर्मित Janssen वैक्सीन के लिए अमेरिका फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (US FDA) ने 13 जुलाई को वैक्सीनेशन प्रोवाइडर फैक्ट शीट में संशोधन की घोषणा की थी। इसमें GBS के जोखिम से जुड़ी जानकारी को शामिल करने को कहा गया था।

    इम्यूनाइजेशन प्रैक्टिस पर अमेरिका की एडवाइजरी कमिटी (ACIP) ने 22 जुलाई की बैठक में इस जानकारी की समीक्षा की। दरअसल 30 जून तक वैक्सीन से होने वाले साइड इफेक्ट्स में GBS के 100 मामले दर्ज किए जा चुक थे। अमेरिका में वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत करीब 1 करोड़ 20 लाख से ज्यादा लोगों को Janssen के डोज दिए जा चुके हैं।

    WHO ने सभी हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स से GBS सहित तमाम तरह के साइड इफेक्ट्स पर नजर रखने और रिपोर्ट करने का आग्रह किया है। Janssen or AstraZeneca की वैक्सीन दी जा रही है, उनमें GBS के लक्षणों की पहचान करने की जरूरत है।

    WHO के मुताबिक, ऐसे लोगों को चलने में दिक्कत हो सकती है। उनके चेहरे की प्रतिक्रिया में बदलाव आ सकता है। ब्लैडर या आंतों से जुड़ी दिक्कत हो सकती है। एक्सपर्ट्स ने बताया कि GBS के अधिकांश मरीज इस रोग से पूरी तरह रिकवर हो जाते हैं ।

    Share:

    कंटेस्टेंट बनकर नहीं, इस तरह BIGG BOSS में आना चाहते हैं Aaditya Narayan, बताई दिल की बात

    Tue Jul 27 , 2021
    नई दिल्ली: कई टीवी शोज को होस्ट कर चुके सेलेब्रिटी सिंगर आदित्य नारायण (Aditya Narayan) ने पिछले दिनों ये ऐलान किया था कि वह साल 2022 के बाद से ‘इंडियन आइडल’ (Indian Idol) को होस्ट नहीं करेंगे और अब वह नए और बड़े प्रोजेक्ट्स की तरफ कदम बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं. आदित्य के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved