img-fluid

मुंबई में एयर एंबुलेंस का पहिया हुआ अलग, बीच आसमान में अटकी सांसे

May 07, 2021

मुंबई। महाराष्ट्र ( Maharashtra ) के नागपुर ( Nagpur ) से हैदराबाद ( Hyderabad ) जा रहे एक एयर एंबुलेंस हादसे का शिकार हो गया. एक एयर एंबुलेंस (Air Ambulance) जो मरीज को लेकर नागपुर से हैदराबाद जा रही थी, उसे बीच में मुंबई की तरफ डाइवर्ट करना पड़ गया. दरअसल, जैसे ही विमान ने उड़ान भरी उसका पहिया अलग हो गया. इसके तुरंत बाद फुल इमरजेंसी की घोषणा कर दी गई और विमान को मुंबई एयरपोर्ट के लिए मोड़ दिया गया. उस फ्लाइट की मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency landing) करवाई गई. वहीं, क्रैश लैंडिंग की आशंका के बीच रनवे (The runway) पर अग्निशमन दल के सभी कर्मचारी पूरी तरह तैयार थे. पायलट ने जैसे ही विमान की लैंडिंग कराई उसपर फोम डालकर विमान में आग लगने से बचाया गया.


मिली जानकारी के अनुसार नागपुर से हैदराबाद जा रही एक फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने के बाद गुरुवार को पूर्ण इमरजेंसी की घोषणा की गई. इसके बाद फ्लाइट को मुंबई के रूट पर भेज दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, जेट सेर्वे एविएशन की ओर से संचालित C-90 VT-JIL फ्लाइट ने मुंबई हवाई अड्डे पर सफलतापूर्वक लैंडिंग की है. सभी यात्री सुरक्षित हैं.

जानकारी के अनुसार, एक एयर एंबुलेंस में तकनीकी खराबी आने के बाद गुरुवार को पूर्ण इमरजेंसी की घोषणा की गई. नागपुर से हैदराबाद की उड़ान भरने वाली एयर एंबुलेंस को मुंबई की ओर मोड़ दिया गया.

बताया जा रहा है कि विमान में एक मरीज, दो पैरामेडिकल स्टाफ और दो क्रू मेंबर (Crew member) सवार थे. विमान का पहिया निकल गया था और इसके पेट के बल लैंडिंग की आशंका थी. छत्रपति शिवाजी महराज इंटनेशनल एयरपोर्ट (Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport) के प्रवक्ता ने विमान के सेफ लैंडिंग की पुष्टि की है.

Share:

मालदीव के स्पीकर और पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद बम धमाके में घायल

Fri May 7 , 2021
माले । मालदीव (Maldives) की संसद के स्पीकर और पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद (Mohammad nasheed) घर के बाहर हुए एक बम धमाके (Bomb blasts) में घायल हो गए हैं। घायल नशीद को एडीके अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के अनुसार पूर्व राष्ट्रपति नाशिद को जब भर्ती कराया गया तब वे बुरी तरह से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved