• img-fluid

    ड्रीम गर्ल फिल्म के एसोसिएट प्रोड्यूसर गिरफ्तार

  • October 21, 2022

    मुंबई। ओटीटी डिज्नी प्लस हॉटस्टार (OTT Disney Plus Hotstar) पर फिल्म को मंजूरी दिलाने के नाम पर लाखों का चूना लगाने वाले रजत मौर्य और संजय सहा (Rajat Maurya and Sanjay Saha) की गिरफ्तारी के बाद इस सिंडिकेट से जुड़े एक और शख्स अक्षत राज सलूजा को मुंबई पुलिस की अपराध शाखा (Mumbai Police Crime Branch) ने गिरफ्तार कर लिया है। जी स्टूडियोज की फिल्म ‘राष्ट्रकवच ओम द बैटल विद इन’ और एमएक्स प्लेयर की वेबसीरीज ‘शिक्षा मंडल’ के पटकथा लेखक व आयुष्मान खुराना अभिनीत फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ के एसोसिएट प्रोड्यूसर अक्षत राज सलूजा इस मामले में गिरफ्तार होने वाले तीसरे आरोपी हैं। इस मामले में मुंबई पुलिस अब भी राधिका नंदा व अन्य संदिग्धों की तलाश कर रही है। संजय और राधिका ने हाल ही में जी स्टूडियोज के साथ मिलकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘हड्डी’ का भी ऐलान किया था।

    ओटीटी पर फिल्मों और वेब सीरीज को मंजूरी दिलाने के नाम पर लोगों को ठगने वाला एक बड़ा गिरोह इन दिनों मुंबई में काम कर रहा है। इस फर्जीवाड़े का शिकार हुए निर्माता मान सिंह ने जब इसकी शिकायत मुंबई पुलिस में की तो पूरा मामला सामने आया। रजत मौर्य और संजय सहा पर आरोप है कि वे फिल्मों और सीरीज को ओटीटी पर मंजूरी दिलाने के नाम पर कई लोगों को लाखों का चूना लगा चुके हैं। इस सिंडिकेट में और भी कई लोग शामिल है जिनकी मुंबई पुलिस तलाश कर रही है।


    मुंबई पुलिस ने इस मामले में नामजद रजत मौर्य और संजय सहा को पहले ही गिरफ्तार कर लियाहै। इस गिरफ्तारी के तुरंत बाद निर्माता गौरांग दोशी ने ‘अमर उजाला’ को बताया था कि संजय सहा और उनकी पार्टनर राधिका नंदा ने उनसे करीब एक करोड़ 55 लाख रुपये ठगे हैं। बातचीत के दौरान गौरांग दोशी ने ये भी बताया कि अब तक संजय सहा और राधिका नंदा कई लोगों को ओटीटी अप्रूवल और फिल्म में निवेश के नाम पर चूना लगा चुके हैं और उनके खिलाफ अब तक 39 केस दर्ज हो चुके हैं।

    ओटीटी पर फिल्मों और वेब सीरीज को मंजूरी दिलाने के नाम पर पैसा ऐंठने के इस मामले में बड़े बड़े नामों का खुलासा हो रहा है। इस मामले का खुलासा सबसे पहले ‘अमर उजाला’ ने ही तब किया था जब नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘हड्डी’ के निर्माता संजय सहा का नाम धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े के इस मामले में सामने आया और उनके व उनकी पत्नी समेत चार लोगों के खिलाफ मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। गौरांग दोशी का ये भी आरोप है कि संजय सहा और राधिका नंदा अलग अलग कंपनियां बनाकर टैक्स की चोरी करते है। लोगों से ये दोनों आनंदिता एंटरटेनमेंट के पार्टनर के रूप में मिलते हैं जबकि असल में दोनों पति पत्नी हैं।

    Share:

    MP: मुस्लिम डॉक्टर ने 'श्रीहरि' से शुरू कर लिखी दवाएं

    Fri Oct 21 , 2022
    सागर। मध्यप्रदेश में सागर जिले (Sagar district in Madhya Pradesh) से एक मुस्लिम डॉक्टर का परचा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। क्योंकि यहां डेन्टल सर्जन डॉक्टर औसफ अली (Dental Surgeon Dr Ausaf Ali) मरीजों का पर्चा हिंदी में लिख रहे हैं। बाकायदा पर्चे पर सबसे पहले ‘श्रीहरि’ लिखते हैं, जिसके बाद मरीज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved