• img-fluid

    INDORE : बैंक ऑफ न्यूयॉर्क की असिस्टेंट वाइस प्रेसीडेंट युवती ने फांसी लगाई

  • February 24, 2022

    • आर्मी अफसर की बेटी थी…इंदौर में रहती थी लिव इन रिलेशनशिप में

    इंदौर। न्यूयॉर्क बैंक (New York Bank) की असिस्टेंट वाइस प्रेसीडेंट (Assistant Vice President) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मूल रूप से गुरुग्राम की रहने वाली शगुन सचदेवा अक्षय भाटी निवासी शालीमार टाउनशिप (Shalimar Township) के साथ लिव इन में रहती थी। बताया जा रहा है कि शगुन पुणे में बैंक ऑफ न्यूयॉर्क (Bank of New York) में असिस्टेंट वाइस प्रेसीडेंट के पद पर थी। कल रात ढाई बजे उसने फांसी लगाई। पुलिस पता लगा रही है कि उसने यह कदम क्यों उठाया। अक्षय ऑनलाइन नौकरी करता है।


    शगुन एयरफोर्स अधिकारी (Shagun Airforce Officer) की बेटी बताई जा रही है। उधर एक अन्य मामले में द्वारकापुरी पुलिस ने बताया कि सोनिया पति विजय निवासी द्वारकापुरी क्षेत्र (Dwarkapuri Area) ने भी फांसी लगा ली। एक अन्य घटना आजाद नगर में हुई। पुलिस ने बताया कि विराट नगर मूसाखेड़ी की ज्योति ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, वह कोचिंग संचालक थी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया, ताकि मौत के कारण का पता लग सके। राजेंद्र नगर पुलिस ने बताया कि गुरमीत कौर निवासी बड़ा गणपति माणिकबाग ब्रिज के पास घायल मिली थी। उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। उसे किसी वाहन ने टक्कर मारी थी।

    Share:

    लोहारपट्टी में निगम की मुनादी, दो दिनों में फुटपाथ खाली कर दें, अन्यथा जब्त होंगी कोठियां और पेटियां

    Thu Feb 24 , 2022
    करोड़ों खर्च कर सडक़ बनाई, लेकिन कब्जेधारियों को करोड़ों खर्च कर सडक़ बनाई, लेकिन कब्जेधारियों को रास नहीं आई इंदौर। करोड़ों खर्च करने के बाद निगम ने महूनाका से टोरी कार्नर की सडक़ बनाई थी और टोरी कार्नर और लोहारपट्टी को छोड़ बाकी जगह तो सडक़ बेहतर स्थिति में है, लेकिन दोनों ही स्थानों पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved