• img-fluid

    असिस्टेंट इंजीनियर जैन की पत्नी और बेटा भी बन सकते हैं आरोपी

  • July 21, 2021

    • 14 में से 3 बैंक खातों की जानकारी मिली

    इन्दौर। धार नगर पालिका (Dhar Municipality) में पदस्थ असिस्टेंट इंजीनियर डीके जैन (Assistant Engineer DK Jain) के यहां लोकायुक्त पुलिस ( Lokayukta Police) ने तीन दिन पहले छापे की कार्रवाई कर उसकी करोड़ों की संपत्ति का पता लगाया था। अभी भी वहां से मिले संपत्तियों के कागजातों की जांच चल रही है। कई संपत्तियां ( Property) उसकी पत्नी और बेटे के नाम मिली हैं। इसके चलते वे भी केस में आरोपी बन सकते हैं। हालांकि अभी जांच की जा रही है, जांच (Investigation) में ही आगे की स्थिति साफ हो पाएगी।



    लोकायुक्त पुलिस ( Lokayukta Police) के सूत्रों के अनुसार जैन के घर से जमीनों के काफी कागजात (Documents) मिले हैं। उनकी जांच (Investigation) चल रही है। बैंकों ( Banks) को पत्र लिखकर उसके बैंक खातों ( Accounts) और लॉकर (Locker) के बारे में जानकारी मांगी गई थी। अब तक लॉकर (Locker) होने के कोई प्रमाण नहीं मिले हैं, लेकिन यह पता भी लगाया जा रहा है कि बैंक ( Banks) में रुपये और लॉकर (Locker) किसी और के नाम से तो नहीं थे। लोकायुक्त पुलिस Lokayukta Police) जैन के करीबी रिश्तेदारों की सूची भी बनाने में लगी हुई है। 14 में से 3 बैंक ( Banks) खातों ( Accounts) की जानकारी पुलिस को मिली है। बाकी की जानकारी एक-दो दिन में मिलने की संभावना है। डीएसपी एसएस यादव ने बताया कि यदि जांच (Investigation) में साबित हो जाता है कि भष्टाचार से कमाई दौलत से ये संपत्तियां खरीदी गई हैं तो जैन की पत्नी और बेटे को भी जांच (Investigation) के बाद आरोपी बनाया जाएगा।

    Share:

    एटीकेटी छात्रों को मिला मौका, दे सकेंगे परीक्षा

    Wed Jul 21 , 2021
    कापियां जमा करने की तारीख 3 दिन बढ़ाई इंदौर। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (Devi Ahilya University) ने पुराने एटीकेटी (ATKT) फाइनल ईयर के छात्रों को एक मौका दिया है। जो छात्र नियमों (rules) के उलझन में अपनी डिग्री पूरी नहीं कर पाए थे, उन्हें फिर मौका दिया गया है। इस पहल से पुराने छात्रों में राहत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved