- 14 में से 3 बैंक खातों की जानकारी मिली
इन्दौर। धार नगर पालिका (Dhar Municipality) में पदस्थ असिस्टेंट इंजीनियर डीके जैन (Assistant Engineer DK Jain) के यहां लोकायुक्त पुलिस ( Lokayukta Police) ने तीन दिन पहले छापे की कार्रवाई कर उसकी करोड़ों की संपत्ति का पता लगाया था। अभी भी वहां से मिले संपत्तियों के कागजातों की जांच चल रही है। कई संपत्तियां ( Property) उसकी पत्नी और बेटे के नाम मिली हैं। इसके चलते वे भी केस में आरोपी बन सकते हैं। हालांकि अभी जांच की जा रही है, जांच (Investigation) में ही आगे की स्थिति साफ हो पाएगी।
लोकायुक्त पुलिस ( Lokayukta Police) के सूत्रों के अनुसार जैन के घर से जमीनों के काफी कागजात (Documents) मिले हैं। उनकी जांच (Investigation) चल रही है। बैंकों ( Banks) को पत्र लिखकर उसके बैंक खातों ( Accounts) और लॉकर (Locker) के बारे में जानकारी मांगी गई थी। अब तक लॉकर (Locker) होने के कोई प्रमाण नहीं मिले हैं, लेकिन यह पता भी लगाया जा रहा है कि बैंक ( Banks) में रुपये और लॉकर (Locker) किसी और के नाम से तो नहीं थे। लोकायुक्त पुलिस Lokayukta Police) जैन के करीबी रिश्तेदारों की सूची भी बनाने में लगी हुई है। 14 में से 3 बैंक ( Banks) खातों ( Accounts) की जानकारी पुलिस को मिली है। बाकी की जानकारी एक-दो दिन में मिलने की संभावना है। डीएसपी एसएस यादव ने बताया कि यदि जांच (Investigation) में साबित हो जाता है कि भष्टाचार से कमाई दौलत से ये संपत्तियां खरीदी गई हैं तो जैन की पत्नी और बेटे को भी जांच (Investigation) के बाद आरोपी बनाया जाएगा।