img-fluid

धर्मपुरी जनपद पंचायत का सहायक अकाउंट अफसर 8000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों धराया

January 03, 2024

इंदौर। इंदौर (Indore) लोकायुक्त की टीम (Lokayukta team) ने आज सुबह धार जिले की धर्मपुरी जनपद पंचायत (Dharmapuri Janpad Panchayat) के सहायक अकाउंट अफसर को 8000 की रिश्वत (Bribe) लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल ने बताया कि ग्राम पागरा तहसील धरमपुरी निवासी महेंद्र सिंह ठाकुर पिता रमेश चंद्र ने इंदौर लोकायुक्त एसपी को शिकायत की थी कि जनपद पंचायत धर्मपुरी का सहायक अकाउंट अफसर आसाराम पिता स्वर्गीय फकीरा भगोरे द्वारा ऑडिट रिपोर्ट तैयार करने के लिए₹13000 की रिश्वत मांगी जा रही है। 5000 की राशि उसने पहले ही ले ली है। इस पर मामले की जांच कराई गई थी जो सत्य पाई गई।


दरअसल आवेदक महेंद्र की मां सेवंती बाई (Sewanti Bai) वर्ष 2015 से 2022 तक सरपंच रही है। उनके द्वारा कार्यकाल के दौरान कराए गए निर्माण कार्यों ऑडिट करने के लिए आवेदन दिया गया था। लेकिन सहायक अकाउंट अधिकारी लगातार रिश्वत देने की मांग कर रहा था। आज इंदौर से एक टीम उसके बताए स्थान पर गई थी और जैसी आवेदक ने₹8000 दिए वैसे ही वहां तैनात लोकायुक्त के जवानों ने उसे पकड़ लिया। डीएसपी बघेल (DSP Baghel) ने बताया कि अकाउंट अफसर के कार्यकाल की जांच की कराई जाएगी। फिलहाल उसके खिलाफ धारा 7 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

Share:

केपटाउन में रचा गया इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया ने पहली बार किया ये कारनामा

Wed Jan 3 , 2024
नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका (India and South Africa) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (test series) का दूसरा और निर्णायक मुकाबला केपटाउन (Cape Town) के न्यूलैंड्स स्टेडियम (Newlands Stadium) में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने धमाकेदार शुरुआत की है। मुकाबले में अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved