विधायक मेंदोला ने सरकार से प्रत्येक परिवार के लिए 5-5 लाख रुपए की सहायता और मांगी
इंदौर। परसों रात कार हादसे में मृत युवकों के परिवारों को प्रशासन की ओर से 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है। यह राशि कल अधिकारियों ने जाकर उन्हें दी। वहीं क्षेत्रीय विधायक मेंदोला (MLA Ramesh Mendola) ने परिवार को आर्थिक सहायता (Financial Assistance) के लिए सरकार से 5-5 लाख रुपए की मांग की है।
मालवीय नगर (Malviya Nagar) और भाग्यश्री कालोनी में रहने वाले परिवारों पर हुए वज्रपात को लेकर कल विधायक रमेश मेंदोला ने कलेक्टर मनीषसिंह (Collector Manish Singh) से बात कर उनके परिवारों को आर्थिक सहायता देने की बात की। विदित है कि सोमवार देर रात हुए सडक़ हादसे में ऋषि पंवार, सूरज बैरागी, छोटू रघुवंशी, सोनू जाट, सुमित और गोलू बैरागी की मौत हो गई थी। मेंदोला विधानसभा सत्र में व्यस्त थे तो उन्होंने अपने सहयोगियों के माध्यम से जानकारी जुटाई। शाम को ही जिला प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और परिजनों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि दी। इसके बाद मेंदोला ने मुख्यमंत्री सहायता कोष के माध्यम से परिजनों को 5-5 लाख रुपए की सहायता राशि और देने की मांग की। मेंदोला ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि जरा सी लापरवाही 6 परिवारों के चिरागों को छिन ले गई। उन्होंने आज के युवाओं से कहा कि रफ्तार को अपनी जिंदगी का ध्येय न बनाएं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved