नई दिल्ली (New Delhi)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) (Enforcement Directorate – ED) ने पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab and Sindh Bank) के एक पूर्व अधिकारी (former officer) की 2.56 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त (Assets worth Rs 2.56 crore seized) कर ली है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने यह कार्रवाई ऑनलाइन गेम (play online games) खेलने के लिए ग्राहकों की 52 करोड़ रुपये से अधिक की सावधि जमा (एफडी) तोड़ने वाले उस अधिकारी के खिलाफ की है।
ईडी ने रविवार को जारी बयान में बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय के ‘नॉर्थ कैम्पस’ के खालसा कॉलेज परिसर स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक की ब्रांच में कार्यरत बेदांशु शेखर मिश्रा की 2.56 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति और सावधि जमा जब्त की गई है। केंद्रीय जांच एजेंसी के मुताबिक पूर्व अधिकारी ने कथित तौर पर बैंक ग्राहकों की 52 करोड़ रुपये से अधिक के सावधि जमा को तोड़ दिया और राशि का इस्तेमाल ऑनलाइन गेम खेलने के लिए किया।
प्रवर्तन निदेशालय के मुताबिक यह कार्रवाई धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत की है। कथित धोखाधड़ी से संबंधित यह मामला 2021-22 के बीच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की प्राथमिकी से जुड़ा हुआ है। बेदांशु शेखर मिश्रा को कथित धोखाधड़ी के प्रकाश में आने के बाद नवंबर, 2022 में बैंक ने निलंबित कर दिया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved