• img-fluid

    आज होगा कर्मचारियों का विधानसभावार बंटवारा

  • December 02, 2023

    कल मतगणना के दिन तीसरे रेण्डमाइजेशन में तय होगी टेबल पर जिम्मेदारी

    इंदौर। 9 विधानसभा में हुए मतदान के फैसलों के लिए कल मतगणना की जाना है, जिसकी तैयारियों के लिए प्रशासन के पास आज अंतिम दिन है। कल सुबह 6 बजे से स्ट्रांग रूम खोलने के साथ ही मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जिसके लिए आज सुबह कर्मचारियों का विधानसभावार बंटवारा किया गया है। तीसरा रेण्डमाइजेशन कल सुबह मतगणना के पहले 5.30 बजे किया जाएगा।


    कल रविवार को नेहरू स्टेडियम (Nehru Stadium) में होने वाली मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ बैठक व्यवस्था और मशीनों को टेबलों तक लाने के लिए भी कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गई है, वहीं अभिनव पहल करते हुए इस बार कलेक्टर इलैयाराजा टी ने प्रत्याशियों के एजेंटों को भी प्रैक्टिकल ट्रेनिंग उपलब्ध कराई है। आज कर्मचारियों के विधानसभावार बंटवारे की प्रक्रिया को आज सुबह 7.30 बजे अंजाम दिया गया। अधिकाारियों के अनुसार दूसरे रेण्डमाइजेशन के आधार पर किस कर्मचारी की किस विधानसभा में ड्यूटी रहेगी। वह तय की गई है, वहीं कल मतगणना के पहले सुबह तीसरा रेण्डमाइजेशन कराया जाएगा। इस प्रक्रिया के बाद तय होगा कि कौन-सा कर्मचारी किस टेबल पर मतगणना की गिनती करेगा। ज्ञात हो कि सुबह 8 बजे से ही मतगणना शुरू की जा रही है, जिसमें कयास लगाए जा रहे हैं कि एक राउंड खत्म करने में 30 से 35 मिनट का समय लगेगा, जिसके लिए कर्मचारियों को ट्रेंड किया गया है। अधिकारियों के अनुसार जहां पहला राउंड 35 मिनट का होगा, वहीं रात 8 बजे तक आखिरी राउंड की गिनती की जाएगी।

    7 बजे तक मिलेगी इन्ट्री
    जनप्रतिनिधियों के एजेंटों को जिला प्रशासन ने परिचय पत्र जारी किए हैं, जिसके आधार पर ही उन्हें प्रवेश दिया जाना है। कलेक्टर ने कल सभी प्रतिनिधियों को सूचित किया है कि वे अपने एजेंटों को टेबलवार बैठाने के लिए सुबह सात बजे ही प्रवेश करा दें, ताकि किसी भी विवादित स्थिति का सामना न करना पड़े। ज्ञात हो कि मतगणना स्थल व उसके बाहर आम जनता के प्रवेश पर रोक लगाई गई है, वहीं आसपास के क्षेत्र में भी ट्रैफिक का डायवर्शन किया गया है। 100 मीटर के दायरे में एजेटों को भी मोबाइल व अन्य स्मार्ट गैजेट पर प्रतिबंध है।

    टेबल नहीं बदल सकेंगे
    अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों के एजेंटों को ट्रेनिंग देंने के साथ-साथ जिस टेबल पर बैठक व्यवस्था की गई है, वहीं पर रहने के निर्देश दिए हैं। कोई भी एजेंट मतगणना के दौरान टेबल नहीं बदल सकेगा, वहीं गोपनीयता का पूरा ख्याल रखने के निर्देश देते हुए कहा गया है कि वे बार-बार बाहर आकर या किसी भी कम्युनिकेशन के माध्यम से मतगणना की प्रक्रिया या परिणामों का खुलासा नहीं करेंगे।

    Share:

    रक्षा मंत्रालय ने महू में रेलवे को सौंपी 10 एकड़ जमीन

    Sat Dec 2 , 2023
    32 करोड़ रुपए की जमीन पर अब बिछ सकेगी बड़ी लाइन इंदौर, अमित जलधारी। एक अहम फैसला लेते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्रालय ने रेल मंत्रालय को महू में गेज कन्वर्जन के लिए 10 एकड़ से ज्यादा जमीन सौंप दी है। रक्षा मंत्रालय ने जमीन की कीमत करीब 32 करोड़ रुपए आंकी। अब रेलवे वहां तेजी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved