उज्जैन (Ujjain)। मध्यप्रदेश के बजट सत्र (budget session of madhya pradesh) से पहले विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम (Assembly Speaker Girish Gautam) रविवार को महाकाल बाबा की शरण में पहुंचे। उन्होंने सपरिवार बाबा के दर्शन किए, पंचामृत पूजन किया। काफी देर तक वे मंदिर में रुके फिर दोपहर तीन बजे के बाद भोपाल (Bhopal) रवाना हो गए।
आए दिन कोई न कोई राजनेता या फिर फिल्मी सितारे महाकालेश्वर मंदिर में बाबा के चरणों में नतमस्तक होने के लिए पहुंचते रहते हैं। रविवार को मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम भी बाबा महाकाल के दरबार में शीश नवाने के लिए पहुंचे। रविवार सुबह गिरीश गौतम सपरिवार महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे और बाबा का पंचामृत पूजन अभिषेक किया। उन्हें और उनके परिवार को पंडित नवनीत और रूपम गुरु की ओर से पूजन अर्चन करवाई गई। उपहार स्वरूप मंदिर समिति की ओर से उन्हें श्री महाकाल की तस्वीर और प्रसाद भी भेंट किया गया। गौतम ने बाबा महाकाल का पूजन अर्चन अभिषेक करने के बाद जिले के अधिकारियों व सामान्यजनों से भेंट भी की।
बता दें कि गत दिनों रीवा जिले मे चल रही विकास यात्रा में शामिल होने के पूर्व ही मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की अचानक तबीयत खराब हो गई थी जिसके बाद से ही वे स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे। स्वास्थ्य लाभ होते ही विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने बाबा महाकाल के दर्शन करने की इच्छा जाहिर की थी जिसके बाद यह प्रोग्राम तय किया गया है। रविवार को बाबा महाकाल के दर्शन पूजन किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved